दीपावली, छठ पर्व, देव दीपावली समेत अन्य त्यौहारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सीएमओ ने समस्त सरकारी चिकित्सालयों के अधीक्षकों को दिये विभिन्न दिशा-निर्देश

0

वाराणसी : दीपोत्सव, दीपावली, भाई दूज, छठ पर्व एवं देव दीपावली के लिए जनपद प्रशासन ज़ोरों से तैयारिया पूर्ण करने में जुटा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी आकस्मिक स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद स्तरीय सरकारी चिकित्सालयों को निर्देश दिया है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने मंगलवार को मंडलीय चिकित्सालय और राजकीय चिकिस्तालयों के अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की.

उपचार के लिए मुक्कमल व्यवस्था हो

सीएमओ ने कहा कि इन त्यौहारों की अवधि के दौरान वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसे में सांस के रोगियों के लिए उपचार की भी व्यवस्था मुकम्मल की जाए. उन्होंने कहा कि अभी भी संचारी रोगों के प्रकरण आ रहे हैं, ऐसे में इनके नियंत्रण के लिए पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही अन्तर्विभागीय समन्वय, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण, सर्विलांस और केस बेस्ड एक्टिविटी के आधार पर समस्त चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. विभिन्न संचारी व संक्रामक रोगों के बचाव के उपायों एवं उपरोक्त त्यौहारों को सुरक्षित रूप से मनाये जाने के संबंध में विभिन्न माध्यमों- जैसे सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.

24 घंटे संचालित रहे इमरजेंसी सेवाएं

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश की ओर से मिले निर्देश के क्रम में सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्सालयों में आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से चौबीस घंटे संचालित रहें एवं पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं स्टाफ की ड्यूटी आकस्मिक सेवाओं में लगायी जाए. विशेष रूप से पटाखों की वजह से बर्न (झुलसने) के केस, शराब के सेवन की वजह से सड़क दुर्घटना के केस, फूड पॉइजनिंग एवं आई (आंख) इन्जुरी के केस इत्यादि आ सकते हैं ऐसे प्रकरणों के लिए समुचित उपचार इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही श्वांस एवं बर्न के रोगियों के लिए बेड आरक्षित रखे जाएं.

ALSO READ : सावधान ! कहीं आप तो नहीं है Deepfake का अगला शिकार, ऐसे करें बचाव …

सभी जाँच एवं पैथोलॉजी के आवश्यक उपकरण क्रियाशील रखे जाएं। साथ ही 108, 102 व एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर को निर्देशित किया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेंस की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. समस्त चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को त्यौहारों के दिनों में अपरिहार्य कारणों के अलावा अवकाश स्वीकृत न किया जाए. जिला प्रशासन से पूर्ण समन्वय रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाए. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. सभी चिकित्सक इकाइयों पर परस्पर समन्वय बनाये रखेंगी, जिससे रेफर अप एवं रेफर डाउन सुचारू रूप से किया जा सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More