उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) की राजस्थान के गंगानगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: दारोगा के सामने BDC की गोली मारकर हत्या, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
हेड कांस्टेबल ने एसआई को मारी गोली-
जानकारी के मुताबिक साथी हेड कांस्टेबल ने एसआई को गोली मारी और बाद में खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है टीकतपुरा मोहल्ला निवासी शिव सिंह चौहान के पुत्र रवींद्र सिंह चौहान (52) 1984 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती 125 बटालियन राजस्थान के गंगानगर में थी। रविवार सुबह नौ बजे परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली तो सभी दंग रह गए।
यह भी पढ़ें: पुलिस कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान, सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता छात्रा ने की आत्महत्या
खुद भी गोली मारकर की आत्महत्या-
सिंह के बड़े भाई योगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह ड्यूटी पर जाने को लेकर रवींद्र का साथी हेडकांस्टेबल शिवचंद्र राम से विवाद हो गया। बताया कि शिवचंद्र ने पहले रवींद्र को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: पुलिस वालों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पत्रकारों में हड़कंप, थर्मल स्कैनिंग शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]