5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, गिरफ्तार…
गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को सोमवार को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने कथित तौर पर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में तैनात आरोपी हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने कथित तौर पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की ओर से यह बड़ी रकम वसूली।
विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि जाल बिछाया गया और हेड कांस्टेबल को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर शिकोहपुर मोरे से गिरफ्तार कर उसके पास से घूस की रकम बरामद कर ली गई।
मानेसर के एसीपी हितेश यादव ने कहा, “मुझे मामले की जानकारी मिली लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की किस टीम ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।”
बताया जाता है कि पहली बार किसी हेड कांस्टेबल को इतनी बड़ी राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इससे साफ है कि वह किसी न किसी अधिकारी के लिए काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप
यह भी पढ़ें: सतीश सना गिरफ्तार, CBI के स्पेशल डायरेक्टर पर लगाया था रिश्वत मांगने का आरोप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]