भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री बीते दिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये हैं जिससे टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। अब बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें 14 दिनों के अनिवार्य आइसोलेशन से गुजरना होगा। शास्त्री दो निगेटिव टेस्ट से लौटने के बाद ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बन सकते हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 10 से 14 सिंतबर तक अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
ऐसे में संभावना कम ही है कि रवि शास्त्री इस दौरे पर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हो।
बता दें कि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की दबंगई : दो दारोगाओं ने साथी पुलिसकर्मी पर ही तानी बंदूक, दोनों सस्पेंड
यह भी पढ़ें: यूपी: आन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी पर किया अभद्र कमेंट, विरोध करने पर रॉड से सर फोड़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)