Viral Video: क्या आपने देखी है इंसान और सारस की दोस्ती? सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

0

वैसे तो जानवरों की तुलना में इंसान ज्यादा समझदार होते हैं क्योंकि इंसानो के पास दिमाग और दिल होता है। वह लोगों के साथ दोस्ती करना साथ निभाना और दुश्मनी जाताना बखूबी समझते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि ये सारी भावनाएं जानवरों में नहीं होतीं तो आप गलत है जनाब. क्योंकि ना जाने ऐसे कितने ही वीडियो देखने को मिलते हैं जहां जानवर दोस्ती और इमोशन्स जताने और निभाने में इंसानों से कहीं बेहतर साबित होते हैं।

ट्विटर के @gyanu999 पर एक वीडियो एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे एक सारस बाइक चलता हुए शख्स के साथ लंबी दूरी तक उड़ान भरता है। असल में यह सारस शख्स का मित्र है जोकि पिछले एक साल से उसका साथ निभा रहा है। इनकी यह शानदार जोड़ी को देखते हुए इलाके के लोग इन्हे ‘जय-वीरू’ कि जोड़ी के नाम से बुलाते है। वहीं इस वीडियो को 68 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं।

अजब-गजब; इंसान-पक्षी की दोस्तीः

अमेठी के गौरीगंज के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद का मामला है। जहां मोहम्मद आरिफ और एक सारस की जोड़ी जय-वीरू के तौर पर चर्चित है। एक वर्ष पहले खेतों में यह पक्षी घायल अवस्था में मिला पैर टूटा हुआ था।

आरिफ और सारस की जोड़ी ‘जय-वीरू’ के नाम से फेमस…

वायरल वीडियो में आप सारस और शख्स की दोस्ती को बखूबी देख और समझ सकते हैं. वीडियो में पक्षी करीब 30 किलोमीटर तक शख्स की बाइक के पीछे पीछे उड़ता हुआ गया। ताकि वो उसके साथ और वक्त बिता सकें। वीडियो अमेठी के गौरीगंज इलाके के मंडखा मजरे औरंगाबाद का है। शख्स का नाम है मोहम्मद आरिफ, जिन्हें करीब 1 साल पहले ये पक्षी खेतों में घायल हालत में मिला था। तब आरिफ ने पक्षी की देखरेख की और इलाज कर उसे ठीक किया था। बस आरिफ की नेकदिली का ये सिला मिला कि वो सारस इनका अच्छा दोस्त बन गया और वो अपनी दोस्ती अब तक निभा रहा है। मोहम्मद आरिफ और सारस की दोस्ती को इलाके के लोग जय वीरू की जोड़ी कहते हैं। क्योंकि ये दोनों हमेशा एक साथ ही नज़र आते हैं. सारस आरिफ को कभी अकेला नहीं छोड़ता. वो हर वक्त उसका साथ निभाता है।

सारस की बचाई जान तो पक्षी बना दोस्त…

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले ने खुद बताया- ‘आरिफ उसे (सारस) अपने घर ले आया. इलाज किया भोजन पानी दिया। पक्षी ठीक होने पर बजाए जंगल की ओर जाने के आरिफ के संग ही रहने लगा। आरिफ कहीं पर बाइक लेकर जाते हैं तो वह उनके ऊपर हवा में उड़ता रहता है। 30–40 किलोमीटर तक ऊपर उड़ान भरकर साथ साथ चला जाता है। अब सारस अपने रक्षक का मुरीद है। लोगों को सारस और शख्स की दोस्ती खूब पसंद आ रही है। साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं कि जानवर रिश्ते और भावनाओं को निभाना बखूबी समझते हैं।

Also Read: Varanasi News: एमपीएमएमसीसी के डॉक्टरों को बड़ी सफलता, निकाला 30 किलो का ट्यूमर, घंटो चला ऑपरेशन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More