हाथरस कांड: राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कही यह बातें…
यूपी: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ और कई लोगों की मौत के बाद लगातार राजनेताओं के अलग-अलग बयानबाजी जारी हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए अनुरोध किया है. राहुल गांधी एक दिन पहले ही हाथरस दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था और उनके दुःख को साझा करने की कोशिश की थी.
पत्र में राहुल ने किया इन बातों का जिक्र…
बता दें कि पत्र में राहुल गांधी ने कई बातों का जिक्र किया है. राहुल गांधी ने कहा कि- कांग्रेस पार्टी इस काम में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया कि इस काम में वह प्रशासन के मदद करें और पीड़ितों को राहत पहुंचाए. इतना ही नहीं हाथरस दौरे पर राहुल ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी.
राहुल ने सीएम से किया मुआवजा राशि बढ़ाने का आग्रह…
बता दें कि पत्र के जरिए राहुल गांधी ने सीएम योगी से मुआवजा राशि बढ़ाने का आग्रह किया है. राहुल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के लोगों को हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आपने जो सहायता राशि घोषित की है वह उनके लिए अपर्याप्त है. इसको बढ़ाकर जल्द से जल्द बढ़ाकर उनको दी जाए. इतना ही नहीं सभी घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराया जाए.
हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार…
राहुल गांधी ने बताया कि हादसे में पीड़ित लोगों ने बताया कि हादसे के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी और संवेदनहीनता जिम्मेदार है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना होने से रोकने के लिए इस मामले में उचित और पारदर्शी जांच होनी चाहिए. ऐसा करना से पीड़ितों को अहसास होगा कि उनके साथ न्याय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि न्याय की दृष्टि से आरोपितों को कठोर सजा मिलनी चाहिए.
BJP सांसद का बड़ा हमला, बोले- देश का दुर्भाग्य है कि राहुल विपक्ष के हैं नेता
5 जुलाई को किया था हाथरस दौरा…
बता दें कि राहुल गाँधी ने 5 जुलाई को हाथरस का दौरा किया था. क्यूंकि जब यह हाडा हुआ था तब वह संसद में मौजूद थे और संसद के स्थगित होने के बाद वह तिरन्त एक बार फिर हाथरस पीड़ितों के पास पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्ति की.