हाथरस: बाबा भोले को मिले सजा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान
Hathras: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाथरस हादसे को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि चरण रज के लिए इतना बड़ा हादसा हो गया और सैकड़ों लोगों की जान चली गयी. इस तरह के अंधविश्वासों में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए. इस तरह के भ्रम फ़ैलाने को मैं गुनाह की श्रेणी देती हूं. समाज में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन होने चाहिए…
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, हाथरस हादसे की जानकारी प्रदेश में सभी को है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है ऐसे लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवन उन्हें अपने श्रीचरण में स्थान दें. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षा के बात करते हैं तो हमे नहीं लगता कि समाज में लोगों को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे ऐसी घटनाएं न हो… जब कोई यह कहता है कि मेरे चरण रज को धारण करो और इसे अपने सर पर लगाओ, आपके सारे दर्द, कठिनाई और गरीबी दूर हो जाएगी. क्या वास्तव में ऐसा होता है क्या ? …उन्होंने कहा कि भगवन ऐसे लोगों को सुदर्शन चक्र दिखाते थे जो अन्याय करते थे. वो भी उन्होंने केवल तीन बार किया.
अंधविश्वास का प्रदर्शन एक गुनाह…
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, अंधविश्वास का प्रदर्शन और अनुनायियों के सामने ऐसी बातें करना एक गुनाह है. ऐसे गुनाह के अंतर्गत उसे सजा मिलनी चाहिए. मैं ऐसा मानती हूं. उन्होंने कहा कि जब मैंने यह घटना देखी को मेरा मन अंदर से टूट गया था कि ऐसे कैसा हो सकता है. टीवी चैनल ने तीन चार दिन केवल यही खबर दिखाई. जैसा लग रहा था देश में और कुछ हो ही नहीं रहा है. पटेल ने कहा कि अन्धविश्वास को लेकर जो ऐसे साजिश रच रहे हैं, उसमें हमारी भी गलतियां है.
2 जुलाई को हाथरस में हुआ था हादसा…
गौरतलब है कि 2 जुलाई को हाथरस में भोले बाबा के द्वारा आयोजित सत्संग साकार विश्व हरि में चरण रज के लिए भगदड़ मच गयी थी, इसके चलते 121 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गए थे. सत्संग में लोग दूर- दूर से आए थे और हादसे के बाद भोले बाबा गायब हो गया. वहीं, दो दिन पूर्व स्वंयभू संत नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा की प्रतिक्रिया सामने आई. इसमें उन्होंने कहा था घटना के बाद वह बहुत परेशान चल रहे हैं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो इस धरती पर आया है उसे जाना ही है.
BJP-RSS की बड़ी बैठक कल, सभी दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद…
कौन है बाबा सूरजपाल ?…
बता दें कि बाबा सूरजपाल उर्फ़ भोले बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बहादुर नगर में हुआ था. बाबा साकार हरि का असली नाम सूरजपाल जाटव है. सत्संग मार्ग में आने से पहले बाबा पुलिस में पदस्थ थे. नौकरी के दौरान 1997 में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था और फिर जेल के छूटने के बाद वह साकार विश्व हरि का सत्संग करने लगा. भोले बाबा उर्फ़ सूरजपाल के ऊपर अभी पांच मुक़दमे चल रहे हैं.