युवती को अगवा कर हाशिम ने कराया धर्मांतरण, 2 मई को होनी थी शादी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हाशिम रजा ने बीएड की छात्रा को शादी से पहले ही अगवा कर लिया। आरोपी युवक ने जबरन युवती से निकाह पढ़ जबरन उसका धर्मांतरण करा दिया। युवती की दो मई को शादी होनी थी। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के सिंचाई विभाग में कर्मचारी पिता को धर्मांतरण और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
26 अप्रैल को अगवा हुई थी युवती
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती (27) बीएड की छात्रा है। उसकी दो मई को वाराणसी में शादी होनी थी। युवती परिवार के साथ 26 अप्रैल को वाराणसी गई थी। परिवार वाराणसी के लोहटा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रुका था। यहां से युवती को उसके मोहल्ले का रहने वाला हाशिम रजा अपने सहयोगियों संग अगवा कर ले गया। परिजनों ने युवती के अपहरण की लोहटा थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
निकाह के बाद हाशिम युवती के पिता से मांगी रंगदारी
परिवार के लोग 11 मई को खोजबीन के बाद वाराणसी से घर लौट आए। युवती के परिजन 12 मई को हाशिम रजा के घर पहुंचे। युवती की वापसी की बात कही। पिता का आरोप है कि हाशिम के परिजन बोले कि युवती का धर्मांतरण और निकाह हो गया है। पूरा परिवार धर्मांतरण करा ले। धर्मांतरण नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
12 मई को पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले की शिकायत 12 मई को युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हाशिम रजा, हाशिम के सिंचाई विभाग में कर्मचारी पिता अहमद रजा खां, भाई दानिश, मोहसीन, कासिम के खिलाफ धर्मपरिवर्तन और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया।
हाशिम की गिरफ्तारी के बाद भी युवती का चला नहीं पता
मामले में विवेचक शिव कुमार यादव ने पुरानी चूंगी आबूनगर के पास से अहमद रजा खान को गिरफ्तार किया है। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। युवती की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read : यूके में ‘द केरल स्टोरी’ के शो कैंसिल, फिल्म को Age Certificate नहीं दे पाई बीबीएफसी