यूके में ‘द केरल स्टोरी’ के शो कैंसिल, फिल्म को Age Certificate नहीं दे पाई बीबीएफसी

0

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज के कुछ ही दिन में तहलका मचा दिया है। हजारों महिलाओं के धर्मांतण पर आधारित इस फिल्म में लापता हिंदू लड़कियों आपबीती को दर्शाया गया है। इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है, न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी। शायद इसीलिए ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) फिल्म को अभी एज सर्टिफिकेट नहीं दे पाई है। यूके में फिल्म की रिलीज में हो रही देरी से दर्शकों में काफी रोष है।

 

लखनऊ : फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक ही सप्ताह में ही फिल्म ने 9 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर विवाद भी गहराता जा रहा है। पहले भारत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग उठ रही थी। अब ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन यानी बीबीएफसी ने फिल्म के शो को कैंसिल कर दिया है। बीबीएफसी ने अब तक ‘द केरल स्टोरी’ को सर्टिफिकेट नहीं दिया है, जिसके चलते इसकी पहले से तय स्क्रीनिंग को कैंसिल करना पड़ा है।

यूके में फिल्म के टिकट कैंसिल कर दिया जा रहा रिफंड

यूके में रहने वाले भारतीय इस बात से नाराज है कि इतने दिनों के बाद भी बीबीएफसी ने ‘द केरल स्टोरी’ को अब तक सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया। हालांकि शोज कैंसिल करने के बाद बीबीएफसी ने खरीदे गए सभी टिकट के पैसे रिफंड कर दिए हैं। लेकिन ये बताया कि इस मूवी को कब तक क्लिरेंस मिलेगी। बता दें कि द केरल स्टोरी, 31 सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल भाषा में 12 मई को रिलीज होना थी, लेकिन अब सभी सिनेमाघरों की वेबसाइट्स पर इसकी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है और शोज को कैंसिल कर दिया गया है।

‘द केरल स्टोरी’ को ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन अभी तक एज सर्टिफिकेट नहीं दे पाई है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने सभी बुक हुए टिकट्स को कैंसिल कर रिफंड प्रॉसेस कर दिया है।

फिल्म की रिलीज पर रोक से नाराज दर्शक

सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, वो शो कैंसिल करने के लिए बताए गए कारण से खुश नहीं है। यहां तक यूके का डिस्ट्रीब्यूशन देख रहे सुरेश वरसानी ने भी ई-टाइम्स से कहा कि फिल्म काफी पहले भेजी जा चुकी है, ऐसे में उनसे अभी तक एज सर्टिफिकेट नहीं मिलना चिंता का विषय है।

यूके में फिल्म न दिखाने की वजह

मूवी डिस्ट्रिब्यूटर का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों है क्योंकि बीबीएफसी के पास कोई कारण नहीं है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन यानी बीबीएफसी इस मूवी को कोई भी सर्टिफिकेट नहीं दे पाई है। इस वजह से वहां भारतीय समुदाय का एक तबका गुस्से में है। हालांकि बीबीएफसी ने खरीदे गए सभी टिकट के पैसे रिफंड कर दिए हैं और इस मूवी की लॉन्चिंग टाल दी है। ये फिल्म यूके के 31 सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल भाषा में 12 मई को रिलीज होनी थी लेकिन सभी सिनेमाघरों की वेबसाइट्स पर इसकी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है और शोज को कैंसिल कर दिया गया है।

बीबीएफसी ने दिया क्लियरीफिकेशन

बीबीएफसी ने कहा, ‘द केरल स्टोरी का अभी भी सर्टिफिकेशन प्रॉसेस चल रहा है। जैसे ही इसे कोई एज रेटिंग का सर्टिफिकेट और कंटेंटे एडवाइस मिल जाता है, वैसे ही ये यूके सिनेमाघरों में दिखाई जाने लगेगी।’ वहीं मूवीज के यूके डिस्ट्रीब्यूटर सुरेश वरसानी जो कि 24 Seven FLIX4U के डायरेक्टर हैं, उन्होंने बताया कि ये बहुत चिंता की बात है। उन्होंने इस फिल्म को बीबीएफसी को बुधवार को दी थी और इसके तीन वर्जन दिए थे- हिंदी, तमिल और मलयालमय। एक उन्होंने बुधवार को और बाकी दो गुरुवार को देख ली थी। ऐसे में एज क्लासिफिकेशन उसी दिन हो जाना था। जो कि नहीं हुआ। और जब उनसे जवाब मांगा गया तो उनके पास कोई इसका वाजिब कारण भी नहीं था।

अन्य देशों में पास हो गई फिल्म

भले ही ब्रिटेन इस फिल्म को एज सर्टिफिकेट नहीं दे पा रहा है, लेकिन अन्य देशों में फिल्म को पास कर दिया गया है। यूएसए, भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और आयरलैंड ने फिल्म को एज सर्टिफिकेट दे दिया है और फिल्म के शो दिखाए जा रहे हैं। एक खबर के मुताबिक, फिल्म के शो कैंसिल करने से यूके के सिनेमा का 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है। यूके के हिंदू समुदाय संगठन ने जो कि 45000 हिंदू और जैन को रिप्रेजेंट करता है, उसने बीबीएफसी को लिखित में दिया है और उनसे रिक्वेस्ट की है कि वह इस मामले की जल्द तहकीकात करें।

 

Also Read : कर्नाटक :‘किंग’ बनी कांग्रेस में सीएम पद की लड़ाई, दो गुटों में शुरू ‘पोस्टर वार’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More