‘शमी का अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट चलाने वाले लोगों से रिश्ते’
कथित एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों में घिरे टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के वकील ने एक सनसनीखेज दावा किया है। हसीन जहां(Haseen Jahan) के वकील जाकिर हुसैन ने दावा किया है कि इस भारतीय तेज गेंदबाज का एक पाकिस्तानी महिला और अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकिट चलाने वाले लोगों से रिश्ते हैं।
अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकिट चलाने वाले लोगों से भी रिश्ते
हुसैन ने पति-पत्नी के बीच विवाद में एक पाकिस्तानी महिला का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया, ‘शमी का एक पाकिस्तानी महिला से संबंध हैं। उन्होंने उस महिला को शादी का प्रस्ताव दिया है और इसी कारण हसीन जहां(Haseen Jahan) को सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखनी पड़ी। कोई महिला अपने रिश्ते नहीं तोड़ना चाहती है। हसीन जहां ने इसलिए अपनी चुप्पी तोड़ी क्योंकि शमी अगले सप्ताह उस पाकिस्तानी महिला से शादी करना चाहते थे।’ हुसैन ने साथ ही कहा कि शमी का अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकिट चलाने वाले लोगों से भी रिश्ते हो सकते हैं।
दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध
हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां(Haseen Jahan) ने उन पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में जाकर शमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हुसैन ने आगे बताया कि मैनचेस्टर में एक जानकार के द्वारा शमी की इस पाकिस्तानी महिला से मुलाकात हुई थी। वहां ममूद भाई नामक शख्स ने शमी की मुलाकात इस महिला से कराई थी। इनमें कुलदीप सिंह नाम का एक और व्यक्ति है, जो इंटरनैशनल रैकिट का हिस्सा है, कुलदीप इस रैकिट को महिलाएं सप्लाई करने का काम करता है।
‘कुछ मैच फिक्सिंग से जुड़े रैकिट भी हो सकते हैं’
हुसैन यहीं नहीं रुके। उन्होंने शमी के खेल से जुड़े भी गंभीर आरोप लगाए। हुसैन ने दावा किया, ‘मुझे लगता है कि यहां कुछ मैच फिक्सिंग से जुड़े रैकिट भी हो सकते हैं। ये दोनों शख्स जिनके मैंने नाम लिए उनके तार इंटरनैशनल सेक्स रैकिट से जुड़े हैं।’ हुसैन ने दावा किया कि पाकिस्तानी महिला ने शमी को पैसे दिए थे। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। आखिर शमी ने क्यों दुबई में यह पैसे लिए। BCCI को पता करना चाहिए कि दुबई में शमी के कमरे में कौन आया था।’
BCCI ने शमी का वार्षिक अनुबंध रोका
जब हुसैन से शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘उसके (शमी) के कई लड़कियों से नाजायज संबंध हैं। उसका अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार शुरुआत से ही था, लेकिन मेरी क्लाइंट ने इसे चुपचाप बर्दाश्त किया।’ गौरतलब है कि हसीन जहां के आरोपों के आधार पर BCCI ने शमी का वार्षिक अनुबंध रोक लिया है। बोर्ड ने कहा कि शमी के पत्नी के आरोपों ने मुश्किल स्थिति खड़ी कर दी है और उनके अनुबंध को रोक दिया गया है।
Also Read : ‘इच्छा मृत्यु’ की वसीयत को कानूनी मान्यता, लेकिन ये हैं शर्तें…
‘मेरे खिलाफ यह सोची-समझी साजिश’
हालांकि शमी अपनी पत्नी हसीन(Haseen Jahan) जहां के सभी आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उन्होंने उनके खिलाफ इसे एक बड़ी साजिश करार दिया है। शमी ने कहा, ‘मेरे खिलाफ यह सोची-समझी साजिश है। मैं सामान्य रहना चाहता हूं। होली और अन्य त्योहारों पर मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं। मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ समय बिताता हूं। पहले भी कई मुद्दों पर मेरी पत्नी ट्रोल हुई थीं, लेकिन मैं उनके साथ खड़ा रहा था और मैं उसके साथ आगे भी खड़ा रहूंगा।’
शमी ने कहा कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह उनका फोन नहीं उठा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही उनसे मिलूंगा। मैं उनके साथ हमेशा रहना चाहता हूं। मैंने अपने ससुर से बात की उन्होंने मुझसे अच्छे से बात की। मुझे उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा।’
नवभारत टाइम्स