18 महीने पहले गायब हुए 31 वर्षीय टेक्नीशियन के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। टेक्नीशियन की हत्या कर उसे घर में ही दफना दिया गया था। और इस हत्या को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही थी। मामला हरियाणा के पानीपत का है।
यहां करीब डेढ़ साल से लापता टावर टेक्नीशियन का कंकाल निर्माणाधीन मकान में खुदाई के दौरान मिला। टेक्नीशियन के भतीजे ने कंकाल देखा तो उसकी पत्नी बोली, यह कुत्ते का कंकाल है, उसकी खोपड़ी है, डर मत, तेरे चाचा ने ही इसे यहां दफनाया था।
क्या है पूरा मामला-
शुक्रवार को पत्नी गीता व भतीजा विशेष घर में टॉयलेट का गड्ढा खोद रहे थे तो विशेष की कस्सी खोपड़ी पर जाकर लगी। जिससे विशेष डर गया था और उसने अपने घर जाकर पिता हरिओम को आपबीती बताई।
हरिओम अपनी पत्नी व भाइयों के साथ पहुंचा तो पत्नी गीता तब तक कंकाल को दूसरे गड्ढे में दबा चुकी थी। उन्होंने जबरदस्ती गड्ढा खोदा तो उसके अंदर से नर कंकाल मिला। भाइयों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी।
इस वजह से पत्नी ने की पति की हत्या-
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि विकास नगर में टावर टेक्नीशियन हरबीर की पत्नी गीता ने ही उसकी हत्या की थी। पत्नी ने बताया कि हरबीर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। उसे व बच्चों को बिना खाना दिए ही घर से निकाल देता था।
कई बार उन्हें कमरे में बंद कर देता था। इन सबसे गीता परेशान हो चुकी थी। जिसके बाद उसने प्रेम के साथ मिलक पति की हत्या का प्लान बनाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में महिला ने बताया कि घर में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया था और कुछ दिनों बाद अपने मायके चली गई थी।
कंकाल का कराया गया पोस्टमार्टम-
भाइयों को उस पर शक न हो, इसलिए तीन माह बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम कराया, जिसकी भी प्राथमिक रिपोर्ट में कंकाल पुरुष का ही मिला है।
पुलिस ने कंकाल के सैंपल मधुबन एफएसएल लैब भेजे हैं, जिसकी दो से तीन दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है। पुलिस ने हरबीर के भाई हरिओम की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ 302 व 201 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के SKMCH के पीछे मिला मानव कंकाल, यहीं हुई थी 108 बच्चों की मौत
यह भी पढ़ें: अभी तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया विकास दुबे का शव, पहले पूरा होना है ये काम !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]