हरियाणा: नायब सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, कल लेंगे दूरी बार सीएम पद की शपथ
Hariyana: मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा के सीएम बने रहेंगे. आज पंचकूला में अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नायब सैनी का नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें.
कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ…
बता दें कि विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी कल एक बार फिर राज्य की कमान सम्भालेंगे. सीएम नायब सैनी कल पंचकुला के दशहरा ग्राउंड में शपथ लेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.
आज पेश होगा सरकार बनाने का दावा…
बता दें कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी आज राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके साथ ही राज्यपाल को अगले दिन शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की सूची सौंपी जाएगी. उसके बाद राज्यपाल विधायक दल के नेता और मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित करेंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्तूबर को पंचकुला के दशहरा ग्राउंड में होगा.
ALSO READ : कौन है सुरिंदर चौधरी, जो बने जम्मू-कश्मीर के नए डिप्टी सीएम …
बीजेपी को मिली हैं 48 सीटें…
हरियाणा में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इस बार भगवा पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई हैं. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने दो सीटों पर विजय पताका फहराई है. इनोलो के उम्मीदवारों की कई सीटों पर जमानत जब्त हो गई. सूबे के चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुला है और उसके अधिकतर उम्मीदवार जमानत जब्त करा बैठे हैं.
ALSO READ : वाराणसी में 1 नम्बवर से धान की होगी खरीद, रहेंगी जरूरी सुविधाएं- डीएम एस. राजलिंगम
नायब सैनी का राजनैतिक सफर…
अगर नायब सैनी के राजनैतिक सफर की बात करें तो वह 12 मार्च 2024 को पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री चुने गए थे. इससे पहले वो हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष थे. वह 2019 में सांसद चुने गए थे. इससे पहले वो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री और जिलाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 2014 में सैनी नारायणगढ़ से विधायक बने और फिर 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे.