Haryana Board Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी गुरुवार से 29 मार्च तक होंगी. इन बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशभर के 1433 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5 लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दे रहे छात्रों में 2 लाख 72 हजार 421 लड़के और 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियों की मौजूदगी मानी जा रही हैं. ये परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक जारी रहेंगी.
आज से शुरू हरियाणा बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को पहली परीक्षा गणित की है. खास बात तो ये है कि परीक्षा में नकल ना हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए परीक्षा निरीक्षक के साथ पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. वहीं शिक्षा विभाग ने फरीदाबाद में 79 और पलवल में 58 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. बता दें, सबसे अधिक परीक्षा केंद्र हिसार में बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 116 है.
सिरसा में 87, जींद में 86, करनाल तथा फरीदाबाद में 79-79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनकी तुलना में सबसे कम चरखी दादरी जिले में 37 परीक्षा केंद्र हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी में 24 हजार से अधिक संख्या में छात्र बोर्ड की परीक्षा में भाग लेंगे. वहीं पलवल में 20 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद हैं.
यूपी में परीक्षाएं हैं शुरू
हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं के साथ ही आपको यूपी की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भी बता दें. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. जहां पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी, तो इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई.
दबोचे गए मुन्ना भाई
हैरानी की बात तो ये है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल करते हुए पुलिस ने 14 मुन्ना भाई को धर-दबोचा. इससे भी बड़ी बात तो ये रही कि, यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 2.72 लाख छात्रों ने हिंदी परीक्षा छोड़ी. पहले दिन 9 नकलची पकड़े गए, जिनमें से 6 छात्र और 3 छात्राओं के नाम शामिल हैं. वहीं 24 मार्च से शुरू यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रयागराज जिले में महाकुंभ की भारी भीड़ को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. वैसे 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड पिछले सप्ताह ही शिक्षा विभाग ने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था.