समुद्र के बीचों-बीच Hardik Pandya ने Natasa को पहनाई अंगूठी, देखें सगाई के Videos
भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नये साल पर अपनी अभिनेत्री गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविच के साथ सगाई की घोषणा की।
हार्दिक ने नताशा के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 ❤️ #engaged’
अंगूठी पहनाने के बाद हार्दिक पांड्या ने फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’ गाते हुए नजर आए।
देखें खूबसूरत वीडियो-
#HardikPandya #NatasaStankovic pic.twitter.com/islTja4BgT
— mohit chaturvedi (@MohitMohit114) January 2, 2020
#HardikPandya #NatasaStankovic pic.twitter.com/eYl2hypQ7k
— mohit chaturvedi (@MohitMohit114) January 2, 2020
कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकें हैं नताशा-
पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की। नताशा ‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकी है। इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
टीम में वापसी को तैयार पंड्या-
पीठ दर्द के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे पंड्या के इस महीने के आखिर में भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वापसी करने की संभावना है। यह सीनियर टीम में वापसी से पहले उनके लिये फिटनेस परीक्षण जैसा होगा।
यह भी पढ़ें: खौफ में हार्दिक पाड्या, खुद को घर में किया कैद!
यह भी पढ़ें: पिछले सात महीने बेहद मुश्किल, पता नहीं था क्या करना है : पंड्या