#IND vs AUS: भारतीय टीम को झटका, हार्दिक पाड्या टीम से बाहर
भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी20 और वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को पीठ में समस्या के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है
उनकी जगह 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बोर्ड की मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है।
Also Read : सपा-बसपा ने जारी सीटों की लिस्ट, देखें पूरी सूची
उन्हें लोअर बैक की समस्या के उपचार के लिए बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में जाने को कहा गया है। वह अगले सप्ताह एनसीए जाएंगे।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक की जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है और टीम में 14 खिलाड़ी रहेंगे। वहीं, वनडे सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दी गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टी20 और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। पहला टी20 विशाखापत्तनम में 24 फरवरी को खेल जाएगा जबकि दूसरा टी20 बेंगलुरु में 27 फरवरी को होगा। पहला वनडे 2 मार्च (हैदराबाद में), दूसरा 5 मार्च (नागपुर में), तीसरा वनडे 8 मार्च को (रांची), चौथा वनडे चंडीगढ़ में 10 मार्च और पांचवां वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)