BJP नेता कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, मुन्ना बजरंगी के साथ वारदात में था शामिल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश एनकाउंटर में मारा गया है। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी हनुमान पांडेय उर्फ राकेश पांडेय को UP STF ने ढेर कर दिया।
1 लाख के इनामी रहे हनुमान पांडेय से यूपी एसटीएफ की लखनऊ के सरोजनीनगर में मुठभेड़ हुई। हनुमान पांडेय मऊ के कोपागंज का रहने वाला था और कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था।
UP STF के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि राकेश पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी था। बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।
राकेश पांडेय का आपराधिक इतिहास-
एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।
मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी था।
नवंबर 2005 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी।
एके-47 से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने विधायक के काफिले को घेरकर 400 राउंड से भी अधिक गोलियां बरसाई थीं। कृष्णानंद सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: पहले से थी विकास के एनकाउंटर की आशंका !
यह भी पढ़ें: राजा का फर्जी एनकाउंटर : 11 पुलिसवाले दोषी, सभी को आजीवन कारावास
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]