इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को हमास पर युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसे “दुर्भावनापूर्ण और क्रूर” करार दिया. दरअसल, समझौते के तहत हमास को शिरी बिबास का शव सौंपना था, लेकिन फॉरेंसिक जांच में यह सामने आया कि हमास ने जो शव भेजा है, वह शिरी का है ही नहीं. इस घटना से नेतन्याहू बेहद नाराज हैं और उन्होंने हमास को कड़ी चेतावनी दी है.
हमास को चुकानी होगी भारी कीमत
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, “हम अपने सभी जीवित और मृत बंधकों के साथ शिरी बिबास को घर वापस लाने के लिए संकल्पित हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि हमास इस क्रूर उल्लंघन की पूरी कीमत चुकाए.” उन्होंने आगे कहा कि “एरियल, केफिर और ओडेड लिफशिट्ज की यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. ईश्वर उनकी मौत का बदला लेगा, और इसलिए हम भी बदला लेंगे.”
ALSO READ:भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा सहयोग मजबूत, नई हॉटलाइन शुरू करने पर सहमति
चार शव सौंपे गए
इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) के अनुसार, हमास ने चार शव सौंपे हैं, जिनमें से दो शव शिरी बिबास के बेटों एरियल और केफिर के हैं. तीसरा शव लिफशिट्ज का है, जबकि चौथा शव एक अज्ञात महिला का है. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि यह शव न तो शिरी बिबास का है और न ही किसी अन्य बंधक से मेल खाता है..
फिर छिड़ सकता है युद्ध?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद नेतन्याहू का आक्रोश यह संकेत देता है कि इजरायल की ओर से जल्द ही कड़ा जवाब दिया जा सकता है. हमास के इस कदम को युद्ध विराम समझौते के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है.