Gurugram Corona Update: 7 महीने बाद गुडगांव में कोरोना संक्रमित महिला की मौत ….

0

Gurugram Corona Update: दुनिया भर में कोरोना एक बार फिर से एक बार फिर से पांव पसार रहा है. इसके साथ ही भारत में कोरोना अपने पांव पसार चुका है. देश के कई सारे राज्यों से कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे मामलों के बीच इससे हो रही मौत की खबर भी सुर्खियां बन रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को गुड़गांव में बीते सात महीनों के बाद कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. बता दें कि गुड़गांव में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हुई है. 47 वर्षीय महिला का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. वहीं इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में ही मौत हो गयी.

बताया गया कि मृतक महिला को कोरोना रोधी दोनों वैक्सीन लग चुकी थी. महिला संक्रमण के साथ शुगर, हाइपरटेशन, कोरोनरी आर्टरी डिजीज व ह्रदय संबंधी अन्य बीमारियों से ग्रसित थी. वहीं दिसंबर माह में कोरोना वायरस के वेरिएंट का पता लगाने के लिए भेजे गए 6 सैंपल में 3 रिपोर्ट आ गई थी जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई . नए वेरिएंट जेएन 1 का कोई मामला सामने नहीं आया है.

दिसंबर माह में 25 मामले आए थे सामने

दिसंबर 2023 में शहर में 25 कोरोना मामले सामने आए, जिसमें 15 महिलाएं और 10 पुरुष संक्रमित हुए थे. संक्रमित लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग से निरंतर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाते हैं. वहीं 1 दिसंबर में भेजे गए छह सैंपल में से तीन की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली है, यह रिपोर्ट तीन संक्रमितों को ओमिक्रॉन से संक्रमित करती है. तीनों अभी स्वस्थ हैं.

मुंबई से गुड़गांव पहुंची थी महिलाएंसोमवार को साल के पहले दिन शहर में दो नए संक्रमितों का पता लगा और दोनों को जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डिस्चार्ज कर दिया. संक्रमित 35 वर्षीय महिला सेक्टर – 50 में रहती है और कुछ दिन पूर्व कनाडा से आने के बाद मुंबई गई थी और वहां से लौटने के बाद जब कोरोना जांच कराई तो, कोरोना संक्रमित पायी गयी. इसी तरह से 57 वर्षीय महिला डीएलएफ फेस फोर की रहने वाली हैं. इनके जयपुर और मुंबई से लौटने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली है.

Also Read : Horoscope 2 january 2024 : मकर, कुंभ समेत इन राशियों पर बरसेंगी बजरंग बलि की कृपा

115 सैंपल में इतने मिले संक्रमित

एक दिन में 115 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 60 रैपिड एंटीजन और 65 आरटीपीसीआर टेस्ट इसमें किए गए थे. फिलहाल, 23 सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी हैं, फिलहाल जिले में पांच संक्रमित हैं और सभी घरेलू आइसोलेशन में इलाज कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More