गुजरातः चुनावी दंगल में बीजेपी पहलवान

0

गुजरात चुनाव में पहले दो ओपिनियन पोल (Opinion Polls)  में अलग-अलग चुनाव के परिणाम देखने को मिल रहे हैं।  सीएसडीएस के सर्वे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने का दावा किया गया है। वहीं सहारा-सीएनएक्‍स के सर्वे में बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। सीएसडीएस-लोकनीति के सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव होते हैं तो 22 साल से सत्‍ता में बैठी बीजेपी को 95 के करीब सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 82 सीटें जीत सकती हैं। पिछले महीने हुए ओपिनियन पोल की तुलना में कांग्रेस को काफी फायदा होने की बात कही गई है। लोकनीति-सीएसडीएस द्वारा किया गया यह सर्वेक्षण बीते सप्ताह नवंबर में 3,655 मतदाताओं के बीच 50 निर्वाचन क्षेत्रों में किया गया है।

Also Read:  गुजरात में ओखी चक्रवात के आने के बाद, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

उत्तर गुजरात में कांग्रेस बढ़त पर

इसमें यह भी पाया गया कि राहुल गांधी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जबकि मोदी की लोकप्रियता में थोड़ी गिरावट आई है। दोनों नेताओं की लोकप्रियता का जो अंतर अक्टूबर में 16 अंक का था वह अब घटकर सात अंक हो गया है. लेकिन, मोदी 64 फीसदी मतों के साथ राज्य में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।  सर्वे में उल्लेख किया गया है कि बीते एक महीने में कांग्रेस ने गुजरात के दक्षिणी व मध्य इलाके में प्रभावशाली पैठ बनाई है, जहां पहले यह भाजपा से बड़े अंतर से पीछे चल रही थी। उत्तर गुजरात में कांग्रेस पहले से भाजपा पर बढ़त बनाए हुए है और यह और बढ़ी है। लोगो से जनमत लेने के बाद सौराष्ट्र के ग्रामीण इलाके में कांग्रेस आगे है, जबकि भाजपा का प्रभुत्व सौराष्ट्र के शहरी इलाकों में है। ग्रामीण व शहरी स्तर पर अलग-अलग पसंद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सामने आ रही है।

Also Read:  ये लो, सीएम योगी से ही रचा लिया सांकेतिक विवाह

इस सर्वे में बीजेपी की एकतरफा जीत

वहीं सर्वे के आधार पर बीजेपी को 128 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं कांग्रेस के 52 सीटों पर सिमटने का अनुमान जताया गया है। इसमें बीजेपी को 50 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है। अब तो देखना ये होगा की चुनाव के बाद पला किसके तरफ गिरता हैं। वैसे दोनों ही पार्टिया अपने आपको गुजरात की जनता में सफल दिखाने के प्रयाश में लगी हुई हैं।

साभार: (News18)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More