गुजरात चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, एनसीपी संग गठबंधन कर लड़ने की तैयारी
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ‘परिवर्तन का उत्सव’ नाम से जारी इस मैनिफेस्टो में कांग्रेस के 8 वचन छपे हुए हैं. जिसमें गृहिणियों के लिए, शिक्षा के लिए, युवाओं के लिए, कोरोना पीड़ितों के लिए, स्वास्थ्य के लिए, किसानों के लिए, सुरक्षित गुजरात के लिए और सामाजिक न्याय के लिए जैसे वादे किये गए हैं.
घोषणापत्र जारी करने के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
गुजरात: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/cTXo9UYVyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2022
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गठबंधन का ऐलान किया है. इसके अंतर्गत गुजरात में शरद पवार की पार्टी 182 सीटों में से 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शुक्रवार को दोनों दलों की पार्टी के नेताओ ने गठबंधन का ऐलान किया है. बता दें, एनसीपी के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे, जिन्होंने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पोरबंदर जिले के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी.
बता दें गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
Also Read: गुजरात चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर BJP में शामिल हुए 2 MLA