GT vs DC: गुजरात से हिसाब बराबर करने आज उतरेगी दिल्ली की टीम
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज दिल्ली का मुकाबला गुजरात से होगा. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह सीजन का सातवां मुकाबला होगा. गुजरात पॉइंट टेबल में छठें और दिल्ली 9 वें स्थान पर है.
हेड टू हेड GT vs DC
बता दें कि IPL में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दो मुकाबलों में GT और एक मुकाबले में DC को जीत मिली है. खास बात यह है कि दिल्ली को एक जीत अहमदाबाद में मिली थी जहां आज मुकाबला खेला जाना है. आज एक बार फिर दोनों टीमों एक दूसरे से सामने होंगी. दिल्ली को यहां पिछले मुकाबले में 5 रन से जीत मिली थी.
पिच रिपोर्ट…
अहमदाबाद ग्राउंड के पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के प्रति अनुकूल है यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीती है. इस मैदान में अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मुकाबले जीते हैं.
गिल और पंत के नाम ज्यादा रन…
बता दें कि गुजरात ने मुंबई के खिलाफ इस सीजन में जीत से आगाज किया था. वहीं अब तक गुजरात की तरफ से गिल सबसे ज्यादा 255 रन बनाकर टॉप स्कोरर है जबकि दिल्ली की तरफ से कप्तान पंत भी अपनी टीम के लिए सब्से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. पंत ने भी 6 मैचों में 194 रन बनाए हैं और अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं.
काशी में दुनिया का इकलौता अरबों पूंजी वाला है यह बैंक
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और उमेश यादव.
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर-मैगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.