वाराणसी में जीआरपी ने टरकाया, चोलापुर ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी : कैंट स्टेशन पर पिछले दिनों आई एक युवती के बैग से तीन लाख रुपये मूल्यु के आभूषणों की चोरी हो गयी. युवती ने ऑनलाइन कंप्लेंन करने के साथ जीआरपी में भी शिकायत की, लेकिन जीआरपी वाराणसी ने अपने यहां से टरकाते हुए इस मामले को चोलापुर थाने भेज दिया. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने चोलापुर थाने में गुहार लगाई. बाद में चोलापुर थाने की पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज कर लिया.
ट्रेन में हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कल्यारण से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस 11081 के ऐसी थ्री टायर बी 6 बोगी के 31 नंबर सीट पर बैठ कर 11 जुलाई गुरुवार की रात प्लेटफार्म नंबर दो पर चोलापुर के लखनपुर गांव निवासी आकांक्षा सिंह वाराणसी के कैंट स्टेशन आई और अकेले होने के नाते ऐसी 3 टायर के प्राइवेट दो कर्मचारियों ने मदद करने के बहाने कहा कि आप नीचे उतरिए हम आपका बैग पकड़ा देंगे. जब आकांक्षा प्लेटफार्म नंबर दो पर उतर गई तो भीड़ में इधर-उधर करते हुए दोनों व्यक्तियों ने पांच मिनट के बाद बैग पकड़ाया. उस समय बैग के ऊपर की चेन बंद थी लेकिन अंदर से बैग में कटिंग करते हुए उसमें रखा मंगलसूत्र चैन अंगूठी आदि चोरों ने निकाल लिया था.
Also Read: वाराणसी: बारिश के लिए अभी 4 से 5 दिन करना होगा इंतजार
घर पहुंचने पर चोरी की हुई जानकारी
आकांक्षा जब अपने घर चोलापुर पहुंची और अगले दिन सुबह बैग से ब्रश निकालने लगी तो देखा कि बैग अंदर से कटा हुआ था. बैग में रखे हुए सारे आभूषण गायब थे. जेवर गायब देख आकांक्षा के पैरों तले जमीन खिसक गई. आकांक्षा अपने पिता प्रमोद सिंह के साथ कैंट स्टेशन पहुंची लेकिन जीआरपी मामले को टरकाते हुए चोलापुर थाने जाने को कहा. उसके बाद आकांक्षा ने ऑनलाइन शिकायत रेलवे में की और मंगलवार की सुबह पुनः जीआरपी पहुंची लेकिन वहां पर तैनात प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने मामले को टरकाते हुए चोलापुर थाने जाने को कहा. पिता ने चोलापुर थाने पर जाकर प्रभारी से अपनी गुहार लगाई, जिसे गंभीरता से लेते हुए चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.