ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने में मध्यप्रदेश में जिला भिंड में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने ग्रेटर नोएडा से दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ले जाने के लिए अग्निशमन अधिकारी और एसडीएम दादरी का फर्जी पत्र लगाया था। एसीपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुल्हन की होनी थी हेलीकॉप्टर में विदाई
ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में रहने वाली वर्षा की शादी 10 मई 2021 को भाटी फार्म हाउस में होनी थी। विवाह समारोह में दूल्हे का आगमन और विवाह के बाद दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से होनी थी। इस कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को लेकर सूरजपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर ने 29 अप्रैल को अपनी संस्तुति सहित आख्या लगाई थी। जिसमें सेंट्रल नोएडा एसीपी, फायर अधिकारी, एसडीएम और अभिसूचना इकाई से भी लैंडिंग के संबंध में आख्या प्राप्त किए जाने के बारे में निर्देश करते हुए एतराज लगा दिया गया था।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 16, 2021
जिसके बाद हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की ओर से रवि सिंह, निवासी-मनका बाग, थाना-बबेडी, जिला भिंड, मध्य प्रदेश ने अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र कुमार और एसडीएम दादरी अंकित कुमार और प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना इकाई के हस्ताक्षर की आख्या सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेंट्रल नोएडा को स्वयं लाकर दी थी।
यह भी पढ़ें : भिखारी के कमरे से मिले नोटों से भरे 2 संदूक, रकम देख फटी रह गई लोगों की आंखें
फर्जी तरीके से तैयार किया गया पत्र
रवि सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई आख्या पर शक होने पर सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेंट्रल नोएडा पीपी सिंह ने फायर अधिकारी जितेंद्र कुमार से पत्राचार करते हुए यह बात की तो पता चला कि इस मामले में उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी। जब अग्निशमन अधिकारी ने ऐसी किसी भी अनुमति देने से इनकार किया तो पता लगा कि रवि सिंह ने फर्जी तरीके से पत्र तैयार किया और उस पर अग्निशमन अधिकारी के फर्जी साइन किए थे।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]