100 संपत्तियां बेचने की तैयारी में सरकार, PM ने बताया- इससे कितने रुपए आएंगे?

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सरकार बंद पड़ी हुई 100 सरकारी संपत्तियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने पर काम कर रही है।

पीएम मोदी वेबिनार के जरिए बुधवार को जनता के सामने उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के विनिवेश प्लान को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं, सरकार का ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सरकार के पास कई ऐसी संपत्तियां हैं, जिसका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हुआ है या बेकार पड़ी हुई हैं, ऐसी 100 परिसंपत्तियों को बाजार में चढ़ाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाये जाएंगे।

जनता पर खर्च किया जाएगा पैसा-

पीएम मोदी ने कहा सरकार मौद्रिकरण, आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रही है। निजी क्षेत्र से दक्षता आती है, रोजगार मिलता है। निजीकरण, संपत्ति के मौद्रिकरण से जो पैसा आएगा उसे जनता पर खर्च किया जाएगा।

पीएम मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर आयोजित वेबीनार में कहा कि बजट 2021-22 में भारत को ऊंची वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: पांच पिलर पर खड़ा है भारत : PM नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, क्या है वजह ?

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)