केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों के मृत कर्मियों के परिवार को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है। अब बैंक कर्मी की मौत के बाद परिवार को आखिरी सैलरी के 30% के बराबर पेंशन मिलेगी।
30,000 से 35,000 तक होगी फैमिली पेंशन
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद मृत बैंक कर्मियों के परिवार को मिलने वाली पेंशन 30,000 से 35,000 रुपये तक हो जाएगी। पहले इस पर 9,284 रुपये की कैप थी। वित्त सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
NPS में बढ़ेगा योगदान-
केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंक के कर्मचारियों के पेंशन पर भी बड़ी राहत दी है। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन को बढ़ा दिया गया है।
इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले पेंशन पर कंट्रीब्यूशन 10 फीसदी था, जो अब बढ़कर 14 फीसदी हो गया है। इसके अलावा फैमिली पेंशन की लिमिट में भी इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: अब 60 नहीं 40 की उम्र में भी मिल सकेगा पेंशन, जानें इस जबरदस्त प्लान के बारे में
यह भी पढ़ें: शानदार स्कीम! हर महीने करें सिर्फ इतना निवेश, मिलेगी 35000 रुपये की पेंशन