यूपी में सरकारी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर, 108 और 102 पर कॉल करना बेकार
उत्तर प्रदेश में इन दिनों विकट हालात हैं। दरअसल, प्रदेश के सरकारी एम्बुलेंस के ड्राईवर रविवार रात से हड़ताल पर चले गये हैं। यूपी में लागू इमरजेंसी एंबुलेंस (Ambulance) सेवा में 108 और 102 शामिल है। जिनके ड्राईवरों ने एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया है। बता दें कि यह हड़ताल ड्राईवरों को दो माह से वेतन न दिए जाने के चलते शुरू हुई है। इतना ही नहीं ड्राईवर नए प्रोजेक्ट का भी विरोध कर रहे हैं।
क्या है नया प्रोजेक्ट, जिसके विरोध में हड़ताल पर हैं एंबुलेंस चालक
यूपी में सरकारी इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के ड्राइवरों के लिए के नए प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत ये व्यवस्था की गयी कि उनका प्रति केस भुगतान होगा। इसमें सेवा 108 के वाहन कर्मियों को प्रति केस सौ रुपये और सेवा 102 को प्रति केस 60 रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रामदास अठावले ने दी पूर्वांचल राज्य निर्माण को हवा, वाराणसी को राजधानी बनाने की कही बात
एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल का असर:
हड़ताल के कारण सीतापुर, बदांयू, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में सरकारी एंबुलेंस ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया है। ऐसे में अस्पतालों और आकस्मिक पीड़ितों को एम्बुलेंस न मिलने की दशा में काफी परेशानी हो सकती है। वहीं जान जोखिम में भी पड़ सकती है।
सरकार तलाश रही वैकल्पिक व्यवस्था:
हालांकि सरकार इसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार कर रही है। इसे लेकर सरकार द्वारा एस्मा के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)