गोरखपुर: सरकारी आवास के गेट पर बुजुर्ग के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, लोगों ने आकर दी धमकी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा (आईएएस) के सरकारी आवास के गेट के सामने एक मुस्लिम बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध जताया और कुछ लोगों ने धमकियां भी दी. जिसका दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है. उधर, एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के आवास के गेट पर एक शख्स ने नमाज पढ़ी। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/uuhZ0EgcBH
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) July 23, 2022
दरअसल, मोहर्रम का पर्व करीब आ रहा है.जिसकी वजह से पुलिस भी सतर्क और इस मामले को गंभीरता से ले रही है. बीते दो साल से कोरोना वायरस की वजह से मोहर्रम का जुलूस नहीं निकला है, लेकिन इस बार जुलूस निकलना है.
नमाज वाले मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा
‘वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है. बुजुर्ग की तलाश की जा रही है. ऐसे समाजिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर मनाही है. मामले की जांच के बाद शख्स पर कार्रवाई की जाएगी.’
वहीं, संजय कुमार मीणा ने बताया
‘नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. ऐसे किसी निजी स्थान पर कोई नमाज नहीं पढ़ सकता है. ऐसे में शख्स के ऊपर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.’
गोरखपुर में IAS संजय कुमार मीणा के घर के बाहर नमाज़ पढ़ने के बाद. pic.twitter.com/du2FUKwcQZ
— Anshul Singh (@anshulsigh) July 23, 2022
उधर, दूसरे वीडियो में नमाज पढ़ने वाला बुजुग कह रहा है कि यहां साफ-सुथरा है इसलिए नमाज पढ़ ली. इस एक युवक बोल रहा है कि साफ-सुथरा आप पाइयेगा तो आईएएस के घर में जाकर नमाज पढ़ लेंगे. बुजुर्ग ने कहा हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं तो युवक ने बोला कि गलती नहीं आप गुनाह कर रहें है. कान पकड़ के तौबा करिये आप. बुजुर्ग के मना करने पर युवक चिल्ला रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं.