विदेश में फंसे गोरखपुर के 150 कामगार, रवि किशन बोले- जल्द होगी वतन वापसी
कोरोना की वजह से गोरखपुर के रहने वाले 150 कामगार व मजदूर कंबोडिया में फंस गए हैं। बीते 3 महीने से उनके पास कोई काम नहीं है, जिसके कारण उनको दो वक्त की रोटी तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में उन्होंने वतन वापसी के लिए गोरखपुर सांसद रवि किशन को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।
एक हिंदी अखबार में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर बीजेपी सांसद इन कामगारों व मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। रवि किशन ने विदेश मंत्री एस. जय शंकर को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कंबोडिया में फंसे इन भारतीयों की घर वापसी कराई जाए। सांसद ने सभी को मदद का आश्वासन दिया है।
जल्द होगी घर वापसी: रवि किशन
रवि किशन ने ट्वीट किया कि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा मेरा परम कर्तव्य है। गोरखपुर के जो भी नागरिक कंबोडिया में फंसे हैं उनकी जल्द से जल्द घर वापसी होगी। उनकी वापसी के लिए मैं लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क में हूं। जब तक उन्हें गोरखपुर नहीं बुला लेता लगातार प्रयासरत रहूंगा। मुझे यकीन है कि विदेश मंत्री जल्द ही विदेश में फंसे इन भारतीयों को घर वापस लाएंगे।
गोरखपुर पूर्वांचल के 150 कामगारो को जो कंबोडिया में फंसे है उनकी भारत वापसी रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर निवेदन किया गया l
जल्द होगी वापसी..! pic.twitter.com/g14KNFITSH— Ravi Kishan (@ravikishann) May 23, 2021
परिवार के लिए बड़ी खुशी होगी घर वापसी
बीजेपी सांसदे ने कहा कि विदेश मंत्री के कुशल नेतृत्व में किए जा रहे सराहनीय कार्यों ने भारत की विदेश नीति को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। हमारे देश के लोगों के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को पीएम मोदी की क्षमताओं और नेतृत्व में जबरदस्त विश्वास है। कंबोडिया में फंसे नागरिकों की घर वापसी उनके परिवार के सदस्यों के लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।
यह भी पढ़ें : चक्रवात यास को लेकर PM मोदी ने बुलाई आपात बैठक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]