Chat GPT को टक्कर देने आया गूगल का नया AI Bard, सार्वजनिक उपयोग के लिए नहीं हुआ जारी, जानें खासियत

0

ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने Bard को लॉन्च कर दिया है। गूगल के CEO सुंदर पिचई ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर Google Bard और Chat GPT ट्रेंड करने लगा। Bard एक कन्वर्सेशनल AI सर्विस है जो हाई-क्वालिटी रिस्पॉन्स देने के साथ ही मुश्किल चीजों को आसान बना देता है। तो चलिए जानते है, Bard काम कैसे करता है, और इसका एक्सेस कैसे ले सकते हैं। गूगल बार्ड और चैट जीपीटी में अंतर क्या होगा, और क्या है Google Bard की खासियत।

क्या है Bard…

बार्ड, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सर्विस है, जो कि LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है। इसे कंपनी ने सीईओ पिचाई ने “प्रायोगिक संवादी AI सेवा” यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा है और गूगल आने वाले हफ्तों में इसे टेस्टर्स के लिए खोल दिया जाएगा और अन्त में जनता के लिए अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होगा। बार्ड LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट पर आधारित है।

कैसे करता है काम…

अगर आप सोच रहे है की इससे किसी भी तरह से साइन करने का, तो ध्यान रखिये इसे अभी फिलहाल सार्वजनिक उपयोग के लिए नहीं जारी किया गया है. कंपनी ने कहा कि टेस्टिंग के बाद इसी कुछ हफ्तों में जारी किया जायेगा। कंपनी ने बताया कि वह पिछले दो साल से इसपर काम कर रहे हैं। इसे बहोत जल्द ही जारी किया जायेगा। बता दें कि तरफ से आज यानि 8 फरवरी को एक इवेंट होने वाला है जिसमे बार्ड से संबंधित चीजों के बारे में अधिक जानकारी और पुष्टि सामने आएगी।

Chat GPT और Bard में क्या अंतर…

Chat GPT आपको किसी भी सवाल का जवाब भले ही गूगल से बेहत तरीके से देता हो, पर इसमें जो पब्लिकली डाटा फीड है वो 2021 तक के डाटा के अनुसार है, यानी इसमें आपको जो जवाब मिलेंगे वो मौजूदा लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन के अकॉर्डिंग कभी कभी नहीं भी मिल सकते हैं। वहीं Google Bard वेब पर मौजूद सबसे लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन के आधार पर आपको सवालों के जवाब दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसका एक्सेस कुछ बीटा टेस्टर को दिया है।

क्या इसे गूगल सर्च इंजन पर असर पड़ेगा…

इसका जवाब है नहीं। फिलहाल गूगल लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए अन्य वेबसाइट्स का लिंक उपलब्ध कराता है। नए एआई टूल की मदद से गूगल यूजर्स को बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता के संयोजन से लैस जवाब उपलब्ध कराने वाला है। इसके लिए कंपनी LaMDA का उपयोग भी करने वाली है। यानी कि गूगल सर्च इंजन को बंद नहीं किया जाने वाला बल्कि कंपनी अपने सर्च इंजन के साथ एआई चैटबॉट को अपडेट कर सकती है।

Also Read: OMG! सिर्फ एक iPhone से हुई फिल्म की पूरी शूटिंग, एप्पल इंडिया ने शेयर किया Video

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More