Google का फ्री AI Gemini ऐप आया भारत, जो हर समस्या का देगा हल
Google का AI जेमिनी एप्लिकेशन अब भारत में उपलब्ध होगा. यह जेमिनी ऐप एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध होगा. Google ने आखिरकार नौ भारतीय भाषाओं (हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में अपना JIMIN AI ऐप लॉन्च कर दिया है. फरवरी में Google ने जेमिनी नामक अपने बार्ड AI चैटबॉट को रीब्रांड किया और इसे अलग ऐप में बदल दिया. यद्यपि, जेमिनी यूजर्स को भारत में स्टैंडअलोन ऐप के लिए लगभग चार महीने तक इंतजार करना होगा, जिससे चैटबॉट खेलना अधिक आसान हो जाएगा.
सुंदर पिचाई ने एक्स पर दी ये जानकारी
इस बात की घोषणा गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर दी है. उन्होने भारत ऐप लॉन्च के संबंध में घोषणा करते हुए लिखा है कि, ”एक रोमांचक खबर है, आज हम भारत में जेमिनी मोबाइल ऐप लॉन्च कर रहे हैं, जो अंग्रेजी और 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. हम इन स्थानीय भाषाओं को जेमिनी एडवांस्ड के साथ-साथ अन्य नई सुविधाओं में भी जोड़ रहे हैं”
Also Read: एंड्रॉयड यूजर को गूगल क्रोम का बड़ा तोहफा, अब आसानी से सुन पाएंगे वेबसाइट पर लिखा कंटेंट
कैसे डाउनलोड करे गूगल जेमिनी ऐप ?
गूगल जेमिनी ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा. यहां सर्च बॉक्स में “Google Gemini” लिखें. इसके बाद ऐप आपको दिखाने लगेगा. अब इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें. अगले कुछ हफ्तों में जेमिनी एक्सेस iOS पर सीधे Google ऐप से शुरू होगा. Google जेमिनी ऐप ऑनलाइन खोज को आसान बना देगा. साथ ही, जेमिनी ऐप में कई आधुनिक फीचर हैं, जिससे आप ऑटोमेटिक मोड में बोलकर किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं.