एंड्रॉयड यूजर को गूगल क्रोम का बड़ा तोहफा, अब आसानी से सुन पाएंगे वेबसाइट पर लिखा कंटेंट

0

गूगल क्रोम का यदि आप भी यूज करते हैं तो, यह खबर आपके लिए है. क्योंकि गूगल क्रोम ने अपने यूजर को बड़ा तोहफा दिया है. जी हां, अब तक आप गूगल क्रोम पर खुलने वाले कंटेंट को सिर्फ पढ पाते थे, लेकिन अब से आप इस कंटेट को सुन भी पाएंगे. यह फीचर गूगल क्रोम बहुत जल्द अपने एंड्रॉयड यूजर के लिए लाने वाला है. गूगल क्रोम ने इस फीचर का नाम ”लिस्न टू दिस पेज ” दिया गया है.

कैसे काम करेगा ”लिस्न टू दिस पेज ”

गूगल क्रोम द्वारा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए जल्द लाया जाने वाला फीचर ”लिस्न टू दिस पेज ” किसी भी वेब पेज पर नजर आने वाली जानकारी को आपको सुनाएगा. यह फीचर क्रोम ब्राउजर पर खुलने वाले हर पेज के लिए काम करेगा और आपको कंटेंट पढकर सुनाएगा.

”लिस्न टू दिस पेज ” की गूगल ने दी जानकारी

Google Help Page के अनुसार, क्रोम लिस्न टू दिस पेज मोड कुल बारह भाषाओं को सपोर्ट करता है. वेब पेज के पहले चरण में गूगल क्रोम उपयोगकर्ता अरबी, बंगाली, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, जापानी, पुर्तगाली, रूसी और स्पेनिश भाषाओं में सामग्री सुन सकेंगे. कंपनी ने बताया कि, फोन की स्क्रीन लॉक होने पर भी यह फीचर काम करेगा. वेब पेज पर सामग्री पूरी होने तक उपयोगकर्ता इसे सुन सकेगा. वेबसाइट का उपयोग करते हुए एंड्रॉइड यूजर्स कंटेंट सुनते हुए कई टैब्स पर स्विच कर सकते हैं. क्रोम यूजर्स एंड्रॉइड फोन पर ऑडियो को नियंत्रित कर सकते हैं, जिसमें प्ले, पॉज, रिवाइंड, चेंज स्पीड, फास्ट फॉर्वर्ड और ऑटो स्क्रॉल शामिल हैं.

Also Read: एलन मस्क का भी EVM से उठा भरोसा, कह दी ये बड़ी बात

कैसे इस्तेमाल करें ”लिस्न टू दिस पेज ” का यूज

-पहले एंड्रॉइड फोन पर क्रोम के साथ किसी वेबसाइट को खोलें.
-अब शीर्ष राइट कॉर्नर पर अधिक विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-यहां पृष्ठ पर Listen to this का ऑप्शन देखने पर इस पर टैप करना होगा.
-इसके बाद सामग्री सुनाई देने लगी.
-पन्ने को बंद करने के लिए Close पर टैप करना होगा.
-कम्पनी का कहना है कि Listen to this page को सभी वेबसाइटों पर उपलब्ध नहीं किया गया है. ऐसे में, जिन पेजों पर यह फीचर नहीं होगा, वे मेन्यू में इस फीचर का ऑप्शन नहीं देख सकेंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More