Google Chrome Shortcuts: अब चुटकियों में होगा काम, बस जान ले ये ट्रिक्स

0

Google Chrome Shortcuts: दुनियाभर में गूगल क्रोम वेब ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है, यदि आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो, यह खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है. इस खबर में हम आपको ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप ने शायद ही कभी सुना या जाना होगा. जिसके इस्तेमाल से आपके पांच मिनट का काम दो मिनट में ही हो जाएगा. जी हां. यहां पर हम आपको कुछ शॉर्टकट्स बताने जा रहे हैं, जिन्हे यूज करने भर से आपका काम चुटकियों में पूरा हो जाएगा तो, आइए जानते हैं कौन सी है वो ट्रिक्स ?

Incognito Mode में शॉर्टकट जाना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+N दबाएं. आप जानते हैं कि इस मोड में आपकी कोई भी सर्च हिस्ट्री या फाइल सेव नहीं होगी. टैब को बंद करने से सब कुछ डिलीट हो जाता है. अगर आप उस टैब को छोटा करना चाहते हैं जो गलती से भी बंद नहीं होता है, तो टैब पर राइट क्लिक करें और पिन टैब ऑप्शन को चुनें. क्रोम में भी Omnibox का उपयोग कर सकते हैं, Omnibox एक क्रोम एड्रेस बार है जो सर्च बार के रूप में काम करता है. इसमें आप Calculation, Websites और किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं.

Also Read: ‘एग्जिट पोल फ्रॉड की होनी चाहिए जांच, क्या स्टॉक मार्केट…’- Dhruv Rathee

इन शॉर्टकट्स का करें इस्तेमाल

नया टैब खोलने के लिए Ctrl+T का इस्तेमाल करें.
टैब को बंद करने के लिए Ctrl+W दबाएँ.
नई विंडो खोलें तो Ctrl+N दबाना चाहिए.
नई विंडो इंकॉग्निटो मोड में खोलने के लिए Ctrl + Shift + N का प्रयोग करें.
विभिन्न टैबों के बीच नेविगेट करने के लिए Ctrl + Tab या Ctrl + Shift + Tab का उपयोग करें.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More