गूगल एप से भारत में सर्च का अनुभव होगा बेहतर

0

यूजर्स को बेहतर अनुभव के लिये जारी किया गया एप

भारत के अपने यूजर्स के ‘सर्च’ अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने गुरुवार को अपने ‘सर्च’ एप का नवीनतम अपडेट लांच किया है। गूगल ने एक बयान में कहा है कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है,

जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, नजदीकी रेस्तरां, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से इन सब की जानकारी प्राप्त  होगी ।  जहां से आप लाईव क्रिकेट अपडेट जैंसी चीजे होगी ।
ये सभी शार्टकट्स टैप करने से सामने आते हैं, जो एंड्रायड के गूगल एप के सर्च बार के ठीक नीचे मिलेगा।

read more :  जानें, कांग्रेस का बागी विधायकनिकालो अभियान

इस एप में  ‘टिक-टैक-टो‘, , ‘सॉलिटायरऔर फिडेट स्पिनर मुहैया करायेगा
इस अपडेट से ‘टिक-टैक-टो’, ‘रॉल ए डायस’, ‘सॉलिटायर’ और ‘फिडेट स्पिनर’ जैसे गेम का क्विक एक्सेस मुहैया कराता है।

गूगल ने पिछले महीने अपने सर्च इंजन का नवीनतम अपडेट जारी किया था, जो भारतीय यूसर्ज को शहर में अपने पसंदीदा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने और उसे बढ़ावा देने की सुविधा देता है।

गूगल ने एक बयान में कहा, “भारत में गूगल मोबाइल सर्च एप और मोबाइल वेब पर समूचे वेब के प्रसिद्ध साइटों, जैसे बुकमाइशो डॉट कॉम, ऑलइवेंट्स डॉट इनन, इवेंट्सहाई डॉट कॉम और 10टाइम्स डॉट कॉम के नतीजों का संक्षिप्त सार दिखेगा।”

read more :  डिफेंस थोड़ा कमजोर हैहम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय

अगर आप भोजन प्रेमी है तो आप गूगल सर्च में ‘फूड फेस्टिवल इन दिल्ली’ डालने का आपको आसान फार्मेट में सभी जानकारियां मिलेंगी।

गूगल ने इसके अलावा डेवलपर गाइडलाइन जारी किया है, ताकि इवेंट को उसी तरीके से सूचीबद्ध किया जा सके। इसके यूजर्स को गूगल पर उसके नतीजे ढूंढ़ने में आसानी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More