खुशखबरीः मार्कंडेय महादेव धाम से गंगा घाट तक बनेगी सड़क

मार्कंडेय महादेव धाम तक चल रहे फोरलेन का काम बंद होने को लेकर गत दिनों काशी दौरे पर आए सीएम योगी ने इसे गंभीरता से लिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने लोक निर्माण विभाग को काम शुरू करने को कहा है.

0

हाईवे से मार्कंडेय महादेव धाम होते हुए गंगा घाट तक 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया है. कैथी स्थित हाईवे (एनएच-29) से मार्कंडेय महादेव धाम तक चल रहे फोरलेन का काम बंद होने को लेकर गत दिनों काशी दौरे पर आए सीएम योगी ने इसे गंभीरता से लिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने लोक निर्माण विभाग को काम शुरू करने को कहा है. साथ ही कार्यदायी संस्था को जल्द काम शुरू कराने के साथ ही इस सड़क को समयावधि में पूरा करने का निर्देश दिया है जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी न हो.

56.15 करोड़ रुपए से 2.9 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 20 मीटर होगी. इसके साथ ही डिवाइडर, नाली और डक्ट भी इसमें शामिल किए गए हैं. इसमें सड़क की चौड़ाई 14 मीटर रहेगी. वहीं, सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है.

Also Read- गंगा में डूबी बिहार की छात्रा का शव नमो घाट पर मिला, छात्र की तलाश जारी

इसके अलावा सड़क किनारे पाथवे, नाली, डक्ट और बारिश के पानी को निकलने के लिए छोटी नाली बनाई जाएगी. साथ में स्ट्रीट लाइट और बैठने के लिए कुर्सी भी लगाई जाएगी. इन सभी व्यवस्थाओं की मदद से दर्शनार्थियों को धाम तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

सड़क बनाने के लिए करोड़ों रुपए का प्रस्ताव

पर्यटन को विस्तार देने के लिए लोक निर्माण विभाग वाराणसी-गाजीपुर हाईवे से मार्कंडेय महादेव धाम तक सड़क बनाने के लिए सर्वे कराने के बाद 60 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है. शासन ने इसपर सहमति जताते हुए 56.15. करोड़ रुपए जारी कर लोक निमर्माण विभाग को काम शुरू करने के लिए भी कह दिया था. पिछले दिनों इसपर जहां काम भी शुरू हो गया था लेकिन अचानक बंद भी कर दिया गया.

Also Read- Janmashtami 2024: ब्रज में आज जन्म लेंगे लड्डू गोपाल, CM Yogi देंगे 1037 करोड़ की सौगात

Markandey mahadev mandir ka darshan - YouTube

लोक निर्माण विभाग को सौंपा शपथपत्र

बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण की जद में 112 काश्तकारों समेत सरकारी जमीन, मकान आ रहे हैं. प्रभावित 91 काश्तकारों में से 83 लोगों ने लोक निर्माण विभाग को शपथपत्र के साथ जमीन और मकान का हिस्सा देने पर सहमति जताई है. कुछ स्थानों पर पीडब्ल्यूडी सड़क की चौड़ाई के लिए डिवाइडर की चौड़ाई डेढ़ मीटर से घटाकर आधा मीटर भी की जाएगी.

मार्कंडेय महादेव धाम की महत्ता

बता दें कि गंगा-गोमती के पावन तट व गर्गाचार्य ऋषि के तपोस्थली पर अवस्थित मार्कंडेय घाम आस्था का प्रतीक है. शिवजी ने मार्कंडेय ऋषि को चिरंजीवी होने के साथ ही पूजे जाने का भी वरदान दिया है और कहा है कि मार्कंडेय ऋषि की सदैव पूजा की जाएगी.

सावन में काशीः गंगा-गोमती संगम तट पर हैं मार्कंडेय महादेव मंदिर, जानें क्या  है महात्म्य, क्यों बाबा विश्वनाथ से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं ...

इसलिए भगवान शिव के साथ ही मार्कंडेय ऋषि की भी पूजा की जाने लगी. यहां हर वर्ष सावन माह में लाखों की संख्या में कांवरिया और दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं. वहीं, शिवरात्रि और तेरस के दिन दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More