भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, टी20 सीरीज से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का ये खतरनाक खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड के मध्य कल से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी।

0

भारत और न्यूजीलैंड के मध्य कल से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। हालांकि ये काम इंडिया टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम फाइनल तक पहुंची थी और वर्ल्ड कप की उपविजेता रही थी। लेकिन कल से शुरू हो रहे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी आई है। न्यूजीलैंड का एक खतरनाक बल्लेबाज इस पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।

यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर:

17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। टी-20 सीरीज के तुरंत बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज है। जिसको ध्यान में रखते हुए केन विलियमसन ने टी-20 सीरीज से बाहर होने का फैसला किया है। उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी इस टीम की कमान संभालने वाले हैं।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंडिया टीम अब बदलाव के साथ मैदान पर कदम रखने के लिए तैयार है। 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वही विराट कोहली के साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है।

भारतीय टी20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविंचंद्रन अश्विन,  युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर,  अक्षर पटेल, अवेश खान, हर्षल पटेल।

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:

17 नवंबर: पहला टी-20 (जयपुर)

19 नवंबर: दूसरा टी-20 (रांची)

21 नवंबर: तीसरा टी-20 (कोलकाता)

25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)

3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)

 

यह भी पढ़ें: मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान में विलेन बने हसन अली का बाराती डांस वायरल, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More