खुशखबरी! Ev खरीदने वाले करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगी सब्सिडी
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वालों को सब्सिडी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. परिवहन विभाग ने इसका पोर्टल शुरू कर दिया है. सब्सिडी उन्हीं वाहन स्वामियों को मिलेगी, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे.
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने वालों को सब्सिडी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. परिवहन विभाग ने इसका पोर्टल शुरू कर दिया है. सब्सिडी उन्हीं वाहन स्वामियों को मिलेगी, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे. इसका लाभ 50 हजार से अधिक वाहन स्वामियों को मिलेगा. इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी लेने के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल (upevsubsidy.in) पर आवेदन करना होगा. सब्सिडी केवल एक ही वाहन पर दी जाएगी.
इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी लेने के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल (upevsubsidy.in) पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा.
आवेदन के लिए, आपको ये दस्तावेज़ जमा करने होंगे:
बैंक विवरण
वाहन की जानकारी
आवेदन के बाद, आपको चार स्तरीय जांच-पड़ताल से गुज़रना होगा.
जांच-पड़ताल पूरी होने के बाद, सब्सिडी की रकम आपके बैंक खाते में आ जाएगी.
इस योजना के तहत, सिर्फ़ एक इलेक्ट्रिक गाड़ी पर ही सब्सिडी का लाभ मिलता है.
अगर आप एक से ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं, तो सभी पर सब्सिडी नहीं मिलेगी.
बिना बैटरी के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर, आपको सिर्फ़ 50 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी.
वाहन क्रय सब्सिडी पोर्टल फिर से खुला
केएग्रीग्रेटर्स/ फ्लीट आपरेटरों को यह खरीद सब्सिडी अधिकतम दस दो पहिया या चार पहिया की खरीद पर और अधिकतम पांच ई-बस या ई-गुड्स कैरियर खरीदने पर दी जाएगी. जुलाई में शासन ने ईवी खरीदने वालों को सब्सिडी देने के लिए आदेश जारी किया, अब पोर्टल फिर से खोला गया है.
Also Read- तलाक नहीं मांग सकता पतिः SC
ई-रिक्शा को नहीं मिलेगी सब्सिडी
सहायक परिवहन आयुक्त नरेश कुमार ने बताया कि ईवी ग्राहक खरीदारी के समय ही सब्सिडी के लिए आवेदन कर दें. उनकी फोटो, आधार कार्ड व बैंक खाता अनिवार्य है. डीलर के यहां से ही आवेदन करना होगा. इलेक्ट्रिक वाहनों में सिर्फ ई-रिक्शा को ही सब्सिडी नहीं मिलेगी.
Also Read- एक्सरसाइज के बाद भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकती है दिक्कत…
वजह, सब्सिडी ईवी को प्रमोट करने के लिए दी जा रही, जबकि ई-रिक्शा बिना प्रमोशन के ही इतनी अधिक संख्या में बिक चुके हैं कि आवागमन में समस्या बने हैं.