Good News : कैब सर्विस शुरू, संक्रमण रोकने के लिए की ये तैयारियां
कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के बीच जिंदगी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटती दिख रही है। पहले रेल सेवा फिर घरेलू हवाई यात्रा और अब कैब सर्विस शुरू हो गई है। ओला ने देश 22 हवाई अड्डों पर सुरक्षा के साथ अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हवाई अड्डे पर सुविधाएं देने, चालकों का तापमान मापने और प्रत्येक यात्री के सवार होने से पहले कार की जांच करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
एयरपोर्ट जाने के लिए बुक करें ओला-
कंपनी की पहल ‘सुरक्षित यात्रा के लिए दस कदम’ के तहत कार चालक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय निर्धारित किए गए हैं। ओला प्रवक्ता आनंद सुब्रमण्यम ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए हम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
दिल्ली के अलावा यात्री बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, मदुरै, मैंगलोर, पटना, रायपुर, रांची, वाराणसी और विशाखापत्तनम में एयरपोर्ट जाने के लिए ओला बुक कर सकते हैं।
संक्रमण रोकने के लिए ये उपाय-
कार चालकों को सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे।
यात्रियों के लिए भी मास्क लगाना और हाथ सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा।
कार चालकों और ग्राहकों में से किसी के मास्क न लगाने पर यात्रा रद्द करने का विकल्प है।
कार का एसी बंद रहेगा और खिड़कियां खुली रहेंगी।
एक कार में दो व्यक्तियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
कारों को यात्रा के बाद संक्रमण मुक्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच करना चाहते है हवाई सफर तो पहले पढ़ें यह खबर
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच यात्री ट्रेनों को लेकर रेलवे का बड़ा ऐलान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]