खुशखबरी! दिल्ली-पंजाब सहित इन राज्यों में झूमकर बरसेंगे बदरा…
नई दिल्ली: देश में अब भीषण गर्मी और लू के खत्म होने के बाद यदि किसी का इंतजार है तो केवल बारिश का. देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश में पहुंच गया है लेकिन मानसून के एंट्री अभी तक दिल्ली में नहीं हुई है. मौसम विभाग ने 29-30 जून में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मॉनसून एक्सप्रेस के पहुंचने की संभावना जताई है.
लखनऊ में सुबह छाए रहे बदरा…
बता दें कि, प्रदेश की राजधानी में कल देर रात से ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, आज मौसम विभाग के मुताबिक, आज लखनऊ में बारिश दस्तक दे सकती है. बाकी जिलों में भी बादल छाने के साथ बरसात की संभावना है.
दिल्ली में इस हफ्ते झमाझम होगी बरसात …
विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली में मानसून एंट्री कर सकता है. दिल्ली में मानसून आने का सामान्य समय 27 जून है लेकिन इस बार मानसून थोड़ा लेट है, इसलिए इस बार यह समय 29 और 30 जून हो सकता है जिसके आने का मौसम अनुकूल बना हुआ है. हालांकि उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. अच्छी बात है कि मौसम विभाग ने 28 और 29 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 जून को भारी बारिश की संभावना है. इस दिन के लिए ही यह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में
प्रदेश के ठिठका मानसून…
दूरी ओर उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई जिलों को तरबतर करने के बाद बीते 24 घंटे से मॉनसून ठिठक गया है. बादलों का डेरा आसमान में तो दिखा, लेकिन बारिश नहीं हुई. इससे उमस बढ़ गई. वैसे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर 36.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने लखनऊ शहर समेत दूसरे जिलों के लिए भी आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज लगभग हर जगह गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश के भी आसार है. राजधानी लखनऊ में सुबह 10 बजे से मौसम में बदलाव होने और बारिश के आसार जताए गए हैं.