घरेलू वायदा बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना

मुनाफावसूली के चलते रिकॉर्ड उंचाई से Gold के भाव में गिरावट आई

0

मुंबई : सोना Gold गातार नये शिखर को छूता जा रहा है जबकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घरेलू हाजिर बाजार बंद है, मगर वायदा बाजार में यह चालू है। पिछले सत्र में विदेशी बाजार में Gold में आई जोरदार तेजी के कारण बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में Gold फिर नई उंचाई पर चला गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते रिकॉर्ड उंचाई से Gold के भाव में गिरावट आई।

एमसीएक्स पर Gold 46,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली बढ़ने और विदेशी बाजार में बुधवार को कमजोरी आने के कारण फिसल गया। चांदी में भी गिरावट आ गई।

यह भी पढ़ें: रिसर्च में दावा: सर्जिकल, कॉटन मास्क कोरोनावायरस में पहनना बेकार

एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में 186 रुपए की कमजोरी

मध्यान्ह 12.23 पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 186 रुपए की कमजोरी के साथ 46100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले Gold का भाव 46785 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक उछला।

वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 142 रुपये की कमजोरी के साथ 43614 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 44584 रुपये प्रति किलो तक उछला।

सोने और चांदी के वायदा अनुबंधों में शुरूआती तेजी देखी गयी

बता दें कि पिछले सत्र में मंगलवार को विदेशी वायदा बाजार कॉमेक्स पर Gold में जोरदार तेजी आई थी और सोने का जून अनुबंध 1788.80 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि तकरीबन आठ साल का उंचा स्तर है। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर मंगलवार को अवकाश होने के कारण घरेलू वायदा बाजार में कारोबार बंद था, इसलिए बुधवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी के वायदा अनुबंधों में शुरूआती कारोबार में जोरदार तेजी आई।

यह भी पढ़ें: घर से निकलने पर सबके लिए मास्क जरूरी, थूकने पर लगेगा भारी दंड

मंदी से सोना निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है

कमोडिटी बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोना के कहर से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छायी मंदी की आशंकाओं से सोना निवेशकों का पसंदीदा इन्वेस्टमेंट टूल यानी निवेश का उपकरण बना हुआ है।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि सोने में बहरहाल सारे फंडामेंटल्स तेजी के हैं क्योंकि दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने और कोरोना के कहर से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज दिए जाने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियां चरमरा गई हैं

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां चरमरा गई हैं और शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा कम हुआ है जिससे सोने के प्रति उनका रुझान बढ़ा है।

जेम्स ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया यानी जीजेटीसीआई के प्रेसीडेंट शांतिभाई पटेल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में कारोबार चालित होता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण घरलू सर्राफा बाजार में हाजिर का कारोबार बंद है। उन्होंने कहा कि पीली धातुओं में फिलहाल तेजी का रुख बना हुआ है और आने वाले दिनों सोना और महंगा होगा।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 28.90 डॉलर यानी 1.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 1740 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। वहीं चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 3.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 15.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More