सोना – चांदी के दामों ने मारी लंबी उछाल, जानें सर्राफा बाजार के ताजा हाल ?
सोने-चांदी की कीमतों में जबर्दस्त छलांग मारी है. आज चांदी और सोना दोनों के दामों में तेजी देखी गयी है. आज भारतीय वायदा बाजार में चांदी 1800 रुपये से अधिक की वृद्धि के साथ ट्रेड कर रही है. उसकी कीमत 1842 रुपये (2.3 प्रतिशत) की तेजी के साथ 81,903 रुपये के आसपास चल रही थी. पिछले सेशन में 80,061 पर बंद हुई थी. इस दौरान सोना 70,340 के लेवल पर 204 रुपये की तेजी से चल रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में इसका मूल्य 70,136 रुपये पर बंद हुआ था.
सोना चांदी के क्या है ताजा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 300 रुपये मजबूत होकर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं कारोबार के पिछले सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 300 रुपये की गिरावट के साथ 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?
शुद्धता | सोमवार शाम के रेट | मंगलवार सुबह का भाव | कितने बदले रेट | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 72191 | 72336 | 145 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 71902 | 72046 | 144 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 66127 | 66260 | 133 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 54143 | 54252 | 109 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 42232 | 42317 | 85 रुपये महंगा |
चांदी (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 90811 | 92522 | 1,711 रुपये महंगी |
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 300-300 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 73,150 रुपये और 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. बताया गया कि घरेलू मांग में वृद्धि के साथ-साथ वैश्विक प्रभावों के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.
Also Read: SBI ग्राहकों को बड़ा झटका ! आज से ईएमआई दर में हुआ इजाफा…
यहां चेक करें सर्राफा बाजार के ताजा दाम
मिस्ड कॉल से भी गोल्ड और सिल्वर प्राइस चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें. रेट की सूचना आपको एसएमएस के माध्यम से कुछ ही देर में मिल जाएगी. वहीं आप सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट को ibjarates.com पर देख सकते हैं.