ईश्वर ने मुझे राष्ट्र रूपी मंदिर के निर्माण का जिम्मा है सौंपा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया कल्कि धाम का शिलान्यास

0

संभल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( pmmodi) ने आज यूपी के संभल में श्री कल्कि धाम ( kalki dham )के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि देश अब विजय की ओर प्रस्थान करने वाला राष्ट्र बन गया है. हम पर कई सालों तक आक्रमण हुए लेकिन हम नहीं हारे और हमारी जगह कोई और देश होता तो तो नष्ट हो गया होता. हम लोगों के सदियों के बलिदान अब फलीभूत हो रहे हैं. जैसे लंबे समय से पड़ा बीज वर्षा काल में अंकुरित होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे प्रमोद कृष्णम् यहां मंदिर बना रहे हैं, वैसे ही ईश्वर ने मुझे राष्ट्र रूपी मंदिर के निर्माण का जिम्मा सौंपा है. उसको भव्यता दे रहा हूं. भारत पहली बार उस मुकाम पर है कि अब वह अनुसरण नहीं दुनिया भर में उदाहरण पेश कर रहा है.

कालचक्र बदल गया है- 

मोदी ने कहा कि यह मंदिर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा. इसका निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे. इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा. सोमनाथ मंदिर और अयोध्या का राम मंदिर भी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से ही बना है. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी. इसमें स्टील या लो

PM MODI

हे का इस्तेमाल नहीं होगा. जिनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों के विग्रह स्थापित किए जाएंगे.

पीएम बोले मां के लिए प्रमोद कृष्णम ने खपा दिया अपना पूरा जीवन

पीएम ने कहा कि पिछले दिनों प्रमोद कृष्णम जब निमंत्रण देने आए थे. उसके आधार पर कह रहा हूं, आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे ज्यादा सुख उनकी मां की आत्मा को मिल रहा होगा. मां के वचन के लिए बेटा कैसे जीवन खपा सकते हैं. ये प्रमोद जी ने बता दिया है. मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है, मैं सिर्फ भावना व्यक्त कर सकता हूं.

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के साक्षी बने

पीएम मोदी ने विपक्ष पर इशारों ही इशारों में हमला बोला. उन्होंने चंदे पर चुटकी लेते हुए कहा है कि आज जमाना ऐसा बदल गया है कि सुदामा अगर पोटली में चावल देते, वीडियो निकल जाती तो सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर हो जाती है कि भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि रामलला के विराजमान होने का अलौलिक अनुभव है. इसी बीच देश से सैकड़ों किमी दूर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के वे साक्षी बने हैं. कल्पना से परे काम भी हकीकत बन रहे है.

आपकी पांच तरह की मेंटल हेल्थ का रामबाण उपाय है Meditation

कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल्कि धाम में आज कई संत, धर्मगुरु और अन्य जाने-माने लोग शामिल हुए हैं. वहीं, उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया है. उन्होंने कहा कि यहां 10 गर्भगृह होंगे, भगवान के दसों रूपों को रखा जाएगा. यहां ईश्वरीय अवतार को अलग-अलग तरह से प्रस्तुत किया जाएगा. ये ईश्वर की कृपा है कि भगवान ने मुझे इस काम का माध्यम बनाया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More