सद्भावना शोभायात्रा में राम, सीता और हनुमान के रूप में दिखी बालिकाएं
जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इसको लेकर लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. 22 जनवरी को होने वाले समारोह से पूर्व काशीवासियों की ओर से सामाजिक सद्भाव काशी विभाग की ओर से संयोजक राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सामाजिक सद्भावना शोभायात्रा नगर में निकाली गई. शोभायात्रा में बालिकाओं ने प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धारण किया. निर्मला पांडेय ने बालिकाओं को माला पहनाकर आरती उतारीं. शोमा यात्रा के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
Also Read : varanasi : प्राण प्रतिष्ठा के दिन घाटों पर रहेगा देव-दीपावली जैसा माहौल
हर घर में होगा दीप रोशन
राजेंद्र पांडे ने काशीवासियों से आग्रह किया कि प्रभु श्री राम सभी के हैं. 500 वर्षों बाद प्रभु अपने निज धाम अयोध्या में विराजमान होंगे. इसको लेकर 22 जनवरी को सभी जनमानस अपने मंदिर में पूजित अक्षत से मध्यान्ह 11:00 से 2:00 बजे तक पूजा और भजन कीर्तन करें. शाम को अपने कुटुंब को दीपों से सुसज्जित करें और दीपावली मनाएं. इस दौरान सभी का कर्तव्य है कि शहर को दीपों से रोशन करें.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाए. सामाजिक सद्भाव प्रभारिक काशी विभाग कविता मालवी ने सभी का आभार व्यक्त किया. कहा कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शोभायात्रा निकल रहे हैं. आगे भी हमारे उत्साह में कोई कमी नहीं रहेगी.
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान भारतीय मिश्रा, अंजू, अपेक्षा गुप्ता, इच्छा तिवारी, आराध्या गुप्ता, शालिनी कुमारी, जितेंद्र सिंह, ऋषि पांडे, जगदीश मिश्रा आदि रहे. शोभायात्रा के संयोजक विजय मिश्रा की ओर से भव्य डमरू वादन की व्यवस्था की गई थी.
रविवार को आयोजित होगी श्रीराम यात्रा
केन्द्रीय पूजा समिति द्वारा रविवार को भव्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 500 वर्षों की कठिन प्रतीक्षा के बाद प्रभु राम के जन्मस्थली पर भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर यह यात्रा निकाली जाएगी. रविवार को दोपहर दो बजे से यात्रा काशी स्टेशन से प्रारम्भ होकर दशाश्वमेध घाट तक जाएगी. सभी काशीवासी इस यात्रा में शामिल हो सकेंगे.