शॉट्स पहनकर गई लड़की को एग्जाम देने से रोका गया, फिर पर्दा लपेटकर इस तरह मिली इजाजत…
शॉट्स पहनकर गई लड़की को एग्जाम देने से रोका गया, फिर पर्दा लपेटकर इस तरह मिली इजाजत...
शॉर्ट्स पहन कर प्रवेश परीक्षा देने आयी एक 19 साल की लड़की को पर्दा लपेट कर एग्जाम देना पड़ा। यह खबर गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की है एवं लड़की सोनितपुर जिले की।
मामले कुछ ऐसा है की 15 सितंबर को असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा कराई गयी जहां एक 19 साल की लड़की शॉर्ट्स पहन कर पहुंची।
लोगों ने की टिप्पणियां-
खबरों के अनुसार 19 वर्षीय जुबली अपने पिता के साथ प्रवेश परीक्षा देने विश्वनाथ चरियाली से तेजपुर आयी थी।
जुबली ने मीडिया सावंदताओं से बात करते हुए बताया की जब वो एग्जाम सेंटर पर आयी तो कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन जैसे ही उसने एग्जाम देने के लिए अपने कक्षा में प्रवेश किया तो वहां मौजूद लोगों ने उस पर टिप्पणियां करना शुरू कर दिया।
शॉट्स में नहीं मिली अंदर जाने की इजाज़त-
जुबली ने बताया की अधिकारियों ने उसकी जांच कर अंदर जाने दिया लेकिन जैसे ही वो अंदर एग्जाम हॉल की तरफ गयी उन लोगों ने उसे रोक लिया। उसने कहा कि मेरे पास सारे डाक्यूमेंट्स थे लेकिन उन्होंने उसकी जांच नहीं की।
वहां मौजूद एग्जामिनर ने बोला की छोटे कपड़े पहन कर अंदर जाने की अनुमति नहीं है। लड़की ने सवाल किया – क्यों ? एडमिट कार्ड पर तो कपड़े संबंधी कोई सूचना नहीं लिखी है। मुझे कैसे पता चलेगा।
परदे से ढककर दिया एग्जाम-
लड़की के पिता ने एग्जामिनर से बात किया लेकिन उन लोगों ने एक न सुनी। लड़की के पिता कपड़े खरीदने बाजार गए। लड़की इंतजार करती रही तभी 2 लड़कियां आयी और उसके पैरों को परदे से ढक दिया। तब जाकर जुबली को एग्जामिनर ने एग्जाम देने दिया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: असिस्टेंट कमिश्नर बनकर हिन्दू लड़की ने रचा इतिहास
यह भी पढ़ें: जयमाल के दौरान बेहोश हुआ दूल्हा, लड़की ने शादी से किया इनकार, फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)