एक दिव्यांग खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी कहती है ‘घूमर’, देखकर होंगे इमोशनल..
घूमर
पर्दे पर : 18 अगस्त, 2023
डायरेक्टर : आर. बाल्कि
संगीत : अमित त्रिवेदी
कलाकार : अभिषेक बच्चन, सयामी खेर, शबाना आजमी, अंगद बेदी, अमिताभ बच्चन व अन्य
शैली : स्पोर्ट्स ड्रामा
यूजर रेटिंग : 4 स्टार
Ghoomer Movie Review: कुछ कर गुजरने की चाह रखने वालों को हजारों मुश्किलों का सामना करना पडता है। ऐसे में कुछ मुश्किलों से हम लड़ लेते है और कुछ मुश्किलें ऐसी होती है जिनमें लाख हौसला होने पर भी इंसान हिम्मत हार जाता है । शायद यही वो पल होते है जो हमारा असली जज्बा दिखाते है औरों से अलग कर सबसे खासकर जाते है । कुछ ऐसी ही संघर्ष की कहानी कहती है फिल्म ‘घूमर’। आर. बाली के निर्देशन और अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के अभियन से सजी फिल्म घूमर आज रिलीज हो रही है । प्रेरणा और लगन की कहानी से भरपूर इस फिल्म को देखकर आपका दिल खुश होने वाला है, वही कुछ सीन्स आपकी आंखे भर देंगे।
also read : टोटके की गिरफ्त में आयी जिंदगियां, जानें लाल बोतल का रहस्य…
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मुख्य किरदार अनीना दीक्षित (सयामी खेर) पर आधारित है। अनीना एक जबरदस्त बैटर है और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना देखती है । इस सपने के जीने के लिए वे हर संभव तैयारी करती है, साथ ही इंटरनेशनल खेलने के लिए तैयार भी होती है। यही वो पल होते है जो अनीना जिंदगी में बडी चुनौती लेकर आता है। दरअसल, इस दौरान वे एक हादसे का शिकार हो जाती है।
इस भयंकर हादसे में अनीना को अपना दाहिना हाथ गंवाना पड़ जाता है, इसके बाद अनीना को उसका क्रिकेट खेलने का सपना टूटा हुआ नजर आता है । इस बात से दुखी अनीना मर जाना चाहती है। लेकिन इसी दौरान उसकी जिंदगी में एंट्री करते है पद्म सिंह सोढ़ी उर्फ पैडी सर (अभिषेक बच्चन) जो की एक पूर्व क्रिकेटर है, जो दुनिया और अपनी जिंदगी से नाराज है और हर समय शराब के नशे में रहते है । पैडी की एंट्री के साथ ही होता है अनीना का दूसरा जन्म और फिर शुरू होता जीत की असली जंग ।
किस प्रकार खेल की अन्य फिल्मों से अलग है घूमर
अब तक के क्रिकेट या खेलों को लेकर हजारों फिल्में बन चुकी है। जिनमें कभी फैमिली का सपोर्ट नहीं मिलता तो कभी जेंटलमेंस खेल में एक लड़की के जगह बनाने, उसके जीतने की कहानी पर्दे पर लाती है। इस बात को उदाहरण से समझे तो इकबाल को ले सकते है । कैसे इस फिल्म में एक गूंगा लड़का बॉलिंग के जरिए नीली जर्सी हांसिल करता है और देश के लिए खेलता है। लेकिन आज रिलीज हुई फिल्म घूमर इन सब कहानियों से अलग है वो संघर्ष की एक नई कहानी ही गढती नजर आती है । जिसमें संघर्ष है, इमोशन और जीत है …..
सुकून से भरा है फिल्म का म्यूजिक
फिल्म का फर्स्ट हाफ में जहां कहानी को पकाने का काम करता है, वहीं सेकंड हाफ में काफी हाई पॉइंट्स हैं. सेकंड हाफ काफी मजेदार है. फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरी फिल्म में आपको कान फोड बैकग्राउंड म्यूजिक कहीं नहीं मिलेगा. कहानी के किसी भी हिस्से में जबरदस्ती बेचारगी न तो दिखाई गई है और न BGM के जरिए वो कानों में उड़ेलने की कोशिश है.
also read : सर्व सेवा संघ पर प्रशासन की कार्रवाई के ख़िलाफ़ जन प्रतिरोध सभा
फिल्म में अभिषेक का अभिनय जीतेगा दिल
इस फिल्म की कहानी में जान डालने का काम अभिषेक बच्चन ने भी बखूबी किया है। इस फिल्म उनका लुक और अंदाज दमदार है । इसके साथ ही इस फिल्म में काफी कभी जीत का स्वाद न चखने पर जो मोमोलॉग उन्होंने दिया है वो भी आपके अंदर तक पहुंचता है और आपकी आंखों को नम कर देता है।
कुछ बढ़िया सीन्स में से एक दिवाली वाला सीन भी है, जिसमें पैडी बने अभिषेक, अनीना बनी सैयामी की लिमिट को पुश करते हैं. एक और सीन में अभिषेक अपनी धूल खा रही क्रिकेट जर्सी और खराब हो रहे जूतों को दोबारा पहनकर अनीना को देखने की तैयारी करते हैं. इन सभी सीन्स संग पूरी फिल्म में अभिषेक बच्चन का परफॉरमेंस कहीं डगमगाता नहीं है. डायरेक्टर आर बाल्की आपको इमोशनल करने में भी कहीं नाकाम नहीं होते.