लापरवाह पुलिसकर्मी को सबक सिखाने खुद थाने पहुंचे SSP साहब, मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला
यूं तो अक्सर ही यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहते हैं। इस बीच गाजियाबाद पुलिस का कारनामा सामने आया है जिससे एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में एक छात्रा से मोबाइल की लूट हो गई। छात्रा इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो मसूरी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद छात्रा एसएसपी अमित पाठक के पास पहुंची।
इसके बाद एसएसपी अमित पाठक खुद मसूरी थाना पहुंचे और अपने हाथ से उसकी रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस कप्तान ने मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया। इस मामले में 6 लोगों को लाइन हाजिर भी किया गया।
बाइक सवार बदमाशों ने लूटा था फोन-
छात्रा ज्योति ने बताया कि गार्डन एनक्लेव चौकी क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया था। लूट के बाद छात्रा ने यूपी 112 के अलावा चौकी पुलिस से भी संपर्क किया।
लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को छात्रा SSP ऑफिस पहुंची और पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत की।
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी, तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसवालों का होगा ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: 10वीं के छात्र ने पुलिस चौकी से चुराई रायफल, फायरिंग करने का मन हुआ तो की चोरी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]