गाजियाबाद में बरामद हुई पुरानी करेंसी, 10 गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में पुरानी करेंसी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद पुलिस ने पूरे एक करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले की पुलिस टीम के लिए ये काफी बड़ी कामयाबी है। काफी सख्ती के बाद भी गाजियाबाद में नकली करेंसी की लेन-देन पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रही है।

पुरानी करेंसी के साथ दल गिरफ्तार

आये -दिन पुलिस के छापे में इस तरह के मामले सामने आ ही जाते हैं। 10 लोग गिरफ्तार नोटबंदी हुए करीब दो साल होने को हैं, लेकिन कमीशन के लालच में पुराने करेंसी को बदलने का काम अभी भी जारी है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद की कविनगर पुलिस ने छापा मार कर एक करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की है। पुरानी करेंसी के साथ ही पुलिस टीम ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Also Read :  अयोध्या के मंदिर में हुआ रोजा इफ्तार, पढ़ी गई नमाज

पुलिस टीम गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ कर इस पूरे गिरोह का पता लगाने में जुट गयी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस गिरोह से पूछताछ के बाद इस काले धन के व्यापार की तह तक पहुंचा जा सकेगा। नोटबंदी के बाद से शुरू हुआ ये व्यापार गौरतलब है 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक नोटबंदी का ऐलान किया था।

नोटबंदी के बाद बंद किए गये थे नोट

इस ऐलान के बाद आठ नवंबर के पहले चलन में रहे 1000 और 500 के नोटों को बंद कर दिए गया था। इनके बदले 2000 और 500 के नए नोट लाए गए। इसके बाद से पूरे देश में काले धन को सफेद में तब्दील करने के लिए तस्कर जुटे हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More