छठ महापर्व पर घाट सजे, सीएम योगी हो सकते हैं शामिल…
झूलेलाल घाट पर आस्था का उल्लास बरकरार...
Chhath Puja 2023: लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय- खाय की साथ शुरू हो गया है. पूजा की तैयारियों की लिए घर से लेकर घाट तक गुलजार हो गए हैं. पूजन की अंतिम समय में भी कई लोग घाटों पर सुशोभिता बनाने में व्यस्त है तो कोई घर में इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. नहाय- खाय से शुरू हुआ यह पर्व अब सूर्योदय अर्ध्य के साथ समाप्त होगा. चार दिवसीय इस पर्व में पहले दिन नहाय- खाय, फिर खरना उसके बाद अस्तगामी सूर्य अर्ध्य, और फिर उदयीमान सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है.
राजधानी के इन घाटों में जुटते हैं लोग…
महापर्व छठ के दौरान राजधानी के लोग बड़ी संख्या में लक्ष्मण मेला स्थल पर बने छठ घाट, झूलेलाल घाट, पुराने शहर में पंचवटी घाट, गऊघाट, कुड़ियाघाट पर सूर्योपासना के लिए जुटते हैं. इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार में लखनऊ जनकल्याण महासमिति समेत आरडब्ल्यूए के लोग भी पूजन को सम्पन्न कराने की तैयारियों में जुटे हैं.
झूलेलाल घाट पर आस्था का उल्लास बरकरार…
झूलेलाल घाट पर भी लोग बड़ी संख्या में पूजन के लिए पहुंचते हैं. यहां भी बड़ी संख्या में सुशोभिताएं बनकर तैयार हैं. दूसरी ओर यहां चारों तरफ जबरदस्त गंदगी फैली है. गंदगी को इकट्ठा करने के लिहाज से पानी रोका गया था, जिससे और ज्यादा मलबा दिखाई दे रहा.वहां मौजूद लोगों ने कहा कि कल तक सफाई की बात कही गई है, पर एक दिन में साल भर की सफाई नहीं हो सकती है.
पंचवटी घाट से लेकर कुड़ियाघाट पर तैयारी…
पुराने शहर में इस बार लेटे हुए हनुमान मंदिर पंचवटी घाट पर भी छठ पूजा होगी. मंदिर प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं ओमगंगे स्नान घाट गऊघाट पर तैयारियां शुक्रवार की सुबह से होंगी. पार्षद पति राम अवतार ने बताया कि यहां को संस्था नहीं है, पार्षद रानी कन्नौजिया समेत इलाके के प्रबुद्ध लोग ही जुटकर काम करवाते हैं. वहीं कुड़ियाघाट पर पूजा के लिए पार्षद अनुराग मिश्रा ने बृहस्पतिवार से सफाई शुरू करवाई.
महासमितियों व अपार्टेमेंट में तैयारियां…
गोमतीनगर विस्तार में मां शारदा मंदिर में कुंड बनाया गया है. लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे और उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि अपार्टमेंट में प्लास्टिक वाले टब लेकर कृत्रिम कुंड बनाए जाते हैं. तैयारियां शुक्रवार से लेकर शनिवार दोपहर तक पूरी होंगी. ओमेक्स आरटू की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हजारी सिंह ने बताया कि अपार्मेंट की छत पर पूजन के लिए व्यवस्था की जाती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया निमंत्रण…
छठ पूजा घाट पर आने के लिए अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण दिया है. समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि 17 नवंबर को मुख्यमंत्री के आने का समय तय होगा. शुक्रवार की शाम से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 100 से अधिक कलाकारों की मौजूदगी में नृत्य व गीत की जुगलबंदी से छठ मेला स्थल 20 नवंबर की सुबह तक गुंजायमान रहेगा. इस बार लक्ष्मण मेला स्थल पर गेट के किनारों और खंभों को सुंदर कलाकृतियों से सजाया जा रहा है. इटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया है और मैट बिछाई जा रही है. व्रती महिलाओं के बैठने के लिए सुशोभिता बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है.