क्रिकेट विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2019 विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे के साथ और फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से उतरेगी. वही इस मुकाबले से पहले एक खास संदेश टीम इंडिया को मिला.
Also Read : World Cup: पहले सेमीफाइनल में भारत के फिर सामने होंगे टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ
मुलर ने दिया अपना सपोर्ट
जर्मनी और बायर्न म्यूनिख के फॉरवर्ड थॉमस मुलर ने टीम इंडिया को सेमिफाइनल मुकाबले से पहले शुभकामनाएं दीं. 34 वर्षीय मुलर ने सोमवार को नीली जर्सी प्राप्त करते हुए अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के नाम अपने संदेश में लिखा कि ,
“शर्ट के लिए धन्यवाद टीम इंडिया. और विश्व कप के लिए शुभकामनाएँ. यह खुशी की बात है,” वह 25 नंबर और पीछे अपने नाम वाली जर्सी पहने हुये थे. मुलर अपने क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए भी यही नंबर पहनते हैं.
इसके बाद मुलर कहते हैं कि वह अपने बगीचे में क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. “इसे देखो, @imVkohli। शर्ट के लिए धन्यवाद, #टीमइंडिया! @क्रिकेटवर्ल्डकप के लिए शुभकामनाएँ,” मुलर ने लिखा.
Look at this, @imVkohli 😃🏏
Thank you for the shirt, #TeamIndia! 👍
Good luck at the @cricketworldcup #esmuellert #Cricket pic.twitter.com/liBA4nrVmT— Thomas Müller (@esmuellert_) November 13, 2023
पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच के प्राय: मुलर ने टीम इंडिया को अपना संदेश भेजा था.
भारतीय फैंस ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
जर्मन फुटबॉलर के वीडियो पर भारत में उनके फैंस ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. पहले ने लिखा कि, “टीम इंडिया ने उन्हें जर्सी दी, फिर भी जिस तरह से उन्होंने अपने ट्वीट में केवल विराट कोहली का उल्लेख किया है, यह दर्शाता है कि विश्व में भी विराट का कद कितना बड़ा है. दूसरे ने कहा कि “यही कारण है कि थॉमस मुलर सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं”. “इसे वैश्विक मान्यता कहा जाता है, विश्व क्रिकेट का चेहरा ”. तीसरे ने लिखा.
Also Read : अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा के मंदिर में सजी अन्नकूट की भव्य झांकी
विश्वकप विजेता रह चुके हैं मुलर
मुलर खुद विश्वकप अपने देश के लिये जीत चुके हैं. वह 2014 फीफा विश्वकप में जर्मन टीम के हिस्सा थे. फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर जर्मनी ने कप अपने नाम किया था. उन्होंने जर्मनी के लिए सबसे अधिक 5 गोल दागे थे. उन्होंने अपने क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ 12 बार बुंडेसलीगा और दो बार यूईएफए चैंपियंस लीग की ट्रॉफी भी जीता है.
I wish all participants of the Cricket #WorldCup2019 good luck & thrilling matches. Especially I cross my fingers for @imVkohli, the captain of the Indian team. He`s a fan of @DFB_Team and supported it multiple times in the past 🏏✊😃 #Cricket #GermanyCheersForIndia #esmuellert pic.twitter.com/hwS4apAlIE
— Thomas Müller (@esmuellert_) June 3, 2019