विकास कार्यों का जायजा लेने रेलवे की महाप्रबन्धक पहुंची वाराणसी सिटी स्टेशन

0

वाराणसी में आज यानि सोमवार को पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने वाराणसी सिटी स्टेशन पर भटनी-वाराणसी सिटी विण्डो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया. इस खण्ड पर दोहरीकरण कार्य हो रहा है. उन्होंने मानसून को देखते हुए सुरक्षित और संरक्षित रेल संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. साथ ही सिग्नल की दृश्यता को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक माथुर ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों से संबंधित दोहरीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

Also Read : 30 जून तक था सफाई का दावा और आधे नाले भी नहीं हो सके साफ

स्टेशन का हो रहा विस्तार और सुंदरीकरण

सौम्या माथुर ने निरीक्षण के क्रम में कृषक एक्सप्रेस से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए अपराह्न वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंची. यहां महाप्रबंधक ने निर्माण कार्याे का गहन निरीक्षण किया. उन्हांेने सिटी स्टेशन के विस्तार के साथ नवीनीकृत प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, प्लेटफार्माे के शेड, नये पे एण्ड यूज प्रसाधन का निर्माण, यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय के सौंदर्यीकरण, बैठने की व्यवस्था, ग्लोसाइन बोर्ड, साइनेज, वाटर ड्रेनेज, नवनिर्मित आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर भवन और अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्याे का निरीक्षण किया. उन्होंने एक-एक कार्य की जानकारी ली और सुझाव दिये.

ब्लू प्रिंट और चिन्हित स्थानों को देखा

बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत 59.87 करोड़ की लागत से वाराणसी सिटी स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाये जाने का काम किया जा रहा है. माथुर ने कार्य योजना और प्रस्तावित आरेख (ब्लू प्रिंट), विकास के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया. योजना के तहत वाराणसी सिटी स्टेशन के भवन का सुन्दरीकरण कराया जा रहा है. सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार हो रहा है,, नये भवन में आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों, ए.टी.वी.एम, क्यू आर स्कैनर समेत यात्री सुविधाओं से सम्बंधित अनेक कार्य हो रहे हैं. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यूटीएस काउंटर की कतार में खड़े यात्रियों को अपना टिकट एटीवीएम मशीन से स्वयं बनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर उनका टिकट भी बना.

प्रतीक्षालय, आरक्षण केंद्र और पे एण्ड यूज प्रसाधन का काम हो चुका है पूरा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि वाराणसी सिटी पूर्वाेत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जिसे अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने का कार्य प्रगति पर है. सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नये प्रतीक्षालय, यात्री आरक्षण केंद्र भवन और पे एण्ड यूज प्रसाधन के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. यात्रियों की सुविधा के लिए पुराने पीआरएस केंद्र एवं पार्सल कार्यालय का लैण्ड स्केपिंग का कार्य का कार्य प्रगति पर है. माथुर ने बताया कि स्टेशन पर 12 मीटर पैदल उपरिगामी पुल एवं शेष निर्माण कार्याें को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

यह भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेस सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल समेत अन्य रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More