गौतम अडानी ने कायम किया नया रिकॉर्ड, बने विश्व के तीसरे सबसे अमीर शख्स
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ही उनसे आगे रह गए हैं. अडानी, ऐसा करने वाले एशिया के पहले व्यक्ति बन चुके हैं, जिन्हें दुनिया के अमीरों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. कुछ साल पहले शायद ही भारत के बाहर गौतम अडानी का इतना बड़ा नाम था. एक कॉलेज का ड्रॉपआउट छात्र और शुरू में हीरा-कोयला का बिजनेस करने वाले गौतम अडानी ने अपने कारोबार से बड़ा नाम कमाया है.
अभी तक भारत के ही दिग्गज उधोगपति और रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी और चीन के जैक मा भी इस स्थान पर नहीं पहुंच पाए हैं. बता दें ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई एशिया का व्यक्ति ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में तीसरे स्थान पर काबिज़ हुआ हैं.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की नेटवर्थ 1.12 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 137. 4 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जबकि की फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ 1.37 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 136 अरब डॉलर रह गई. अडानी ने यह मुकाम फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट को पीछे कर के हासिल किया हैं. दरअसल, इस साल अडानी की नेटवर्थ में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं, मुकेश अंबानी 91.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं.
Gautam Adani now world's 3rd richest person, overtakes Louis Vuitton chief
Read @ANI Story | https://t.co/dl2b32AuLb#GautamAdani #AdaniGroup #AdaniWealth #BloombergBillionairesIndex pic.twitter.com/HVkekeBZVY
— ANI Digital (@ani_digital) August 30, 2022
भारत के मुकेश अंबानी एक बार दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंचे थे, लेकिन अडानी उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं. 60 वर्षीय गौतम अडानी इस साल फरवरी में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े अमीर बने थे. अप्रैल महीने में नेटवर्थ 100 अरब डॉलर को पार कर गई थी, जबकि पिछले महीने वह माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंचे थे.